रविवार, 8 दिसंबर 2019

जरूरत पड़ने पर महिला को घर तक छोड़ेगी उत्तराखंड पुलिस

देहरादून, आठ दिसंबर :भाषा: हैदराबाद बलात्कार और हत्याकांड के बाद उत्तराखंड पुलिस अब महिलाओं की 'डिस्ट्रेस कॉल' पर तत्काल वहां पहुंचेगी और जरूरत पड़ने पर उन्हें घर तक सुरक्षित छोड़ कर आयेगी । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहां बताया कि इसके लिए महिलाएं 112 हेल्पलाइन नंबर पर किसी भी वक्त फोन कर मदद मांग सकती हैं । उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी महिला का वाहन खराब हो जाये या घर तक जाने के लिये कोई वाहन न मिले तो पुलिस उसे उसके घर तक सुरक्षित छोड़ कर आयेगी।’’ कुमार ने बताया कि पहले चरण में देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरूण मोहन जोशी ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। खासतौर पर रात में महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यह पहल की गयी है । इसके लिये सभी चौक-चौराहों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस को पूरी तरह सतर्क रहने को कहा गया है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2rgvuK9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें