उत्तरकाशी, 30 दिसम्बर :भाषा: उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धरासू क्षेत्र में सोमवार को तीन व्यक्तियों को 14.15 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया। बाजार में स्मैक की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। धरासू पुलिस थाना के अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत यहां नगुण बैरियर के आगे भैरव मन्दिर के पास चैकिंग के दौरान तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । इन लोगों के पास से 14.15 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई। अभियुक्तों की पहचान देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के निवासी राजीव नेगी :25:, अंकुर :24: तथा अभिषेक बरसवाल :21: के रूप में हुई है । स्मैक की बरामदगी के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35c2YqK
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें