मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

डेढ़ साल के भाई को पालने से छुटकारा चाहती थीं बहनें, नहर में डुबोकर मारा

एमएस नवाज, हरिद्वार उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो नाबालिग लड़कियों ने अपने डेढ़ साल के छोटे भाई को गंगा नहर में बहा दिया। मृत बच्चे की पहचान पूरब के रूप में हुई है जो शुक्रवार से लापता था। वह आखिरी बार अपनी बहनों के साथ देखा गया था। पूरब के पिता सोनू कुमार लोढ़ा मंडी इलाके के रहने वाले हैं। वह मकैनिक का काम करते हैं। रविवार को उन्होंने बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने पहले बच्चा चोरी होने की बात कही थी। हालांकि पुलिस को बच्चे की दो बहनों पर शक था। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस ने पाया कि 13 और 14 साल की दो बहनें बच्चे को नहर की ओर ले जा रही थीं। इसी के आधार पर पुलिस को दोनों पर संदेह हुआ। पूछताछ के दौरान दोनों बहनें टूट गईं और ऐसे सच का खुलासा किया जो हैरान कर देने वाला है। दोनों ने बताया कि हाल ही के एक मामले से उन्हें ऐसी वारदात करने की सूझी। दरअसल एक महिला ने अपने बच्चे को गंगा में डुबोकर मार दिया था। पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक मृतक का शव नहीं मिला है और ऐसा माना जा रहा है कि बच्चा पानी में डूब गया होगा। पिछले महीने भी हरिद्वार से ऐसी घटना सामने आई थी। संगीता नाम की महिला ने अपने छह महीने के बच्चे को गंगा में डुबोकर मार दिया था। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कनखल निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसके हाथ-पांव में दर्द रहता था और वह बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही थी। इसी के चलते बच्चे से छुटकारा पाने के लिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Yiw0Dq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें