सोमवार, 16 दिसंबर 2019

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने सचिवालय में सोलर पैनल का उद्घाटन किया

देहरादून, 16 दिसंबर :भाषा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को राज्य सचिवालय में 10.40 लाख रू. की लागत से स्थापित 20 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल का लोकार्पण किया। एकीकृत विद्युत विकास योजना के अन्तर्गत राज्य सचिवालय में सोलर रूफ टॉप विद्युत संयंत्र स्थापित किया गया है। इस योजना के तहत देहरादून तथा हरिद्वार के सरकारी भवनों पर 2765 किलोवाट की क्षमता के सोलर रूफ टॉप स्थापित किये जा रहे हैं। इस परियोजना की कुल लागत 17.90 करोड़ रूपये है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सचिवालय परिसर में ग्रिड से विद्युत आपूर्ति हेतु पांच विद्युत संयोजन स्थापित हैं जिनका कुल विद्युत भार 890 किलोवाट है और औसतन डेढ़ लाख यूनिट प्रतिमाह का उपभोग हो रहा है। सोलर संयंत्र से दो माह में लगभग चार हजार यूनिट का उत्पादन हुआ है जिससे लगभग 20 हजार रूपये की बचत हुई है। इस संयंत्र की लागत लगभग आठ वर्षों में वसूल हो जायेगी तथा अगले 17 वर्षों में इससे लगभग 20 लाख रूपये की बचत होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YPvyga

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें