![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72323728/photo-72323728.jpg)
एन स्नौसी (ट्यूनीशिया), एक दिसंबर (एएफपी) ट्यूनीशिया के उत्तर में स्थित एन स्नौसी क्षेत्र में एक बस के रविवार को खाई में गिर जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि बस ट्यूनिस से एन द्राहम जा रही थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने बताया कि बस में कुल 43 लोग सवार थे। इसने कहा कि वाहन लोहे के एक अवरोधक से टकराने के बाद खाई में गिर गया। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है। एएफपी सिम्मी नेत्रपालनेत्रपाल
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2qTQg1Z
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें