![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/72322648/photo-72322648.jpg)
देहरादून राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को हेमवती नन्दन बहुगुणा ने मानद उपाधि से नवाजा है। यह उपाधि विश्वविद्यालय के 7वें में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को प्रदत्त की गई। अजित डोभाल भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री स्तर की हस्ती हैं। विदेश मामलों के सबसे मुख्य रणनीतिकारों में जाने जाने वाले अजित डोभाल ने रविवार को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में आयोजित इस समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एनएसए अजित डोभाल ने कहा कि एक योद्धा के जीवन में मंजिल कम और पड़ाव ज्यादा आते हैं, लेकिन उन्हें अपने मिशन पर सदैव तत्पर रहना चाहिए। दीक्षांत कार्यक्रम विश्वविद्यालय के चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। दीक्षांत कार्यक्रम की शुरुवाद मानव संसाधन विकास मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने दीप प्रज्वलित कर की। डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने 45 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक के साथ ही 419 को उपाधि प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को स्टार्टअप इंडिया, फिट इंडिया, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत, उन्नत भारत जैसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए देश की प्रगति में भी अपनी भूमिका निभानी होगी। कुलपति प्रफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने दीक्षांत मौके पर कहा कि क्वालिटी रिसर्च को प्राथमिकता के साथ ही बढ़ावा भी दिया जा रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक को विश्वविद्यालय में प्रतिबंध कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों के साथ शैक्षणिक शोध आदान प्रदानों के लिए एमओयू किए जा रहे हैं। इससे शिक्षा के स्तर में सुधार होगा। दीक्षांत उपाधि लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खादी का दीक्षा वस्त्र बनाए गए। समारोह को खास बनाने के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से अतिथियों और उपाधि लेने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाने वाली सामग्री में कोई न कोई संदेश दिया गया। अतिथियों को कंडाली (बिच्छू घास) के रेशों से बने दीक्षा वस्त्र भेंट किए गए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Y5avFS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें