![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71656100/photo-71656100.jpg)
देहरादून उत्तराखंड में चार धामों से जुड़े मंदिरों की कपाट बंदी का सिलसिला शुरू हो चला है। गढ़वाल हिमालय स्थित चतुर्थ केदार भगवान के कपाट शुक्रवार को पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान से सुबह सात बजे शीतकाल तक के लिए बंद कर दिए गए। भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह डोली को लेकर भक्त गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए हैं। अब शीतकाल में छह माह तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा-अर्चना गोपीनाथ मंदिर में की जाएगी। तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट 6 नवंबर को बंद होंगे। द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट 21 नवंबर को बंद होंगे। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री धाम के कपाट दीपावली के अगले दिन 28 अक्तूबर को अन्नकूट पर्व पर पूर्वाह्न 11:40 बजे और यमुनोत्री धाम के कपाट 29 अक्टूबर को भैयादूज के दिन बंद किए जाएंगे। के कपाट परंपरानुसार भैयादूज पर 29 अक्तूबर को सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शाम 5:13 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Bmpa52
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें