अल्मोड़ा उत्तराखंड में भी मंत्री अब अपना अपने पैसों से भरेंगे और इसके लिए सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं होगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में अल्मोड़ा में हुई में फैसला लिया गया कि अब से राज्य में मंत्री वेतन भत्तों का टैक्स खुद वहन करेंगे। पहले मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार देती थी। अल्मोड़ा जिले में स्थित जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण शोध और सतत विकास संस्थान में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना के नाम से नया विश्वविद्यालय बनेगा, जिसमें आवासीय विश्व विद्यालय को भी मर्ज किया जाएगा। होम स्टे के दायरे में भी हुई बढ़ोतरी कैबिनेट ने राजभवन और सचिवालय के कर्मचारियों की सेवा नियमावली की विसंगति को देखते हुए, दोनों जगहों की कर्मचारी सेवा नियमावली को एक समान कर दिया है। राज्य के होम स्टे के दायरे में बढ़ोतरी करते हुए पुराने भवनों को भी इसके दायरे में लिया गया है। अब लोगों को पुराने भवनों की साज-सज्जा एवं शौचालय निर्माण के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध हो जाएगा। इसके अलावा दीन दयाल होम स्टे योजना का सरलीकरण किया जाएगा। मरम्मत के लिए लोन भी मिलेगा। स्कूलों में मध्याह्न भोजन के दौरान अब उत्तराखंड सहकारी योजना के तहत हफ्ते में एक बार बच्चों को मीठा दूध दिया जाएगा। आईटीबीपी का साहसिक प्रशिक्षण सेंटर टिहरी में खोला जाएगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PftScP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें