![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71763955/photo-71763955.jpg)
कोलकाता/देहरादून ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा कर दी कि की तीन सीटों और की एक सीट पर 25 नवंबर को उपचुनाव होगा। बता दें कि दोनों राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा अनुरोध के बाद उपचुनाव पहले नहीं कराए गए। दरअसल, उत्तराखंड में स्थानीय निकाय चुनाव होने थे जबकि पश्चिम बंगाल सरकार ने दुर्गा पूजा कार्यक्रम को देखते हुए उपचुनाव को स्थगित करने का हवाला दिया था। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट और पश्चिम बंगाल की कलियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर सीटों के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। आयोग ने जानकारी दी कि इन सीटों पर उपचुनाव 25 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 28 नवंबर को होगी। बता दें कि 21 अक्टूबर को 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। यदि जरूरत पड़ी तो की 15 सीटों पर 5 दिसंबर को होंगे। दरअसल, विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित चल रहा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट अगले कुछ दिनों में फैसला ले सकता है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ohj5Ux
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें