मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

राबर्स केव गुच्चू पानी में दो लड़के बहे

देहरादून, आठ अक्टूबर :भाषा: यहां के प्रसिद्ध रार्बस केव गुच्चू पानी पर्यटन स्थल में मंगलवार को दो लड़के नदी में बह गये । राज्य आपदा प्रतिवादन बल :एसडीआरएफ: सूत्रों के मुताबिक, एक लड़के का शव जिला पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है । एसडीआरएफ की एक टीम दूसरे लड़के की तलाश कर रही है । यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों लड़के गुच्चू पानी में चंदरोटी पुल के नीचे नहा रहे थे । लड़कों की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2LU42t1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें