![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71797073/photo-71797073.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के धाम में पिछले महीने यात्रियों को लेकर उड़ान भरते समय क्षतिग्रस्त हुए निजी कंपनी के हेलिकॉप्टर को के एमआई-17 हेलिकॉप्टर से रस्सों के सहारे हैंग कर रेस्क्यू करते हुए देहरादून के सहस्त्रधारा हेलिपैड पहुंचाया गया। एमआइ-17 ने 11500 की ऊंचाई पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। 23 सितंबर को केदारनाथ में यूटी एयर हवाई कंपनी का हेलिकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब वह सवारियों को लेकर केदारनाथ से वापस फाटा शेरसी आ रहा था। हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के लिए जैसे ही जमीन से लगभग दस मीटर ऊपर उठा, तो पायलट को कुछ तकनीकी खराबी के संकेत मिले। इस पर पायलट ने हेलीकॉप्टर को फिर से हेलिपैड पर उतारने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसका पिछला हिस्सा जमीन पर लगा और हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें पायलट समेत छह लोग सवार थे। भाग्यवश किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। क्षतिग्रस्त इस हेलिकॉप्टर को रस्सों के सहारे हैंग कर ले जाया गया। हवाई सेवा के सहायक नोडल अधिकारी एस. पवार ने बताया कि 26 सितंबर को हैरिटेज कंपनी के क्षतिग्रस्त हेलिकॉप्टर को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर केदारनाथ से ले जाया गया। देहरादून के सहस्त्रधारा हेलिपैड से इसे आगे दिल्ली पहुंचाया गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PoW6SI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें