सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट: बीजेपी-कांग्रेस के दावों के बीच निर्दलीयों का दबदबा

देहरादून उत्तराखंड में सोमवार को शुरू हुई पंचायत चुनाव की मतगणना अब भी जारी है। हालांकि चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हुए थे लेकिन सियासी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को समर्थन घोषित कर रखा था। अब जबकि चुनाव परिणाम तेजी से आ रहे हैं, बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इन सबके बीच चुनाव नतीजों से संकेत मिल रहे हैं कि जिला पंचायतों में बोर्ड गठन को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों को निर्दलीय प्रत्याशियों की उपेक्षा करना कठिन होगा। मंगलवार दोपहर तक पंचायत चुनाव के सभी नतीजों के आने की उम्मीद है। पिथौरागढ़ में 12 सीटों पर बीजेपी समर्थित जीते राज्य में के 356 पदों में से नौ निर्विरोध निर्वाचित हुए। शेष पर चुनाव हुआ। अब तक आए परिणाम में पिथौरागढ़ में कुल 27 सीटों में 12 पर बीजेपी के समर्थित प्रत्याशी जीते हैं। पौड़ी जिले की 14 सीटों पर रिजल्ट आ चुके हैं और इसमें से पांच ही बीजेपी के खाते में आई हैं। रुद्रप्रयाग में निर्दलीयों ने मारी बाजी अंतिम अपडेट मिलने तक उत्तरकाशी में 25 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके थे। इसमें दो पर ही बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीत हासिल कर पाए हैं। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में 18 में से 11 जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। यहां आठ सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं। टिहरी जिले की सात सीटों के परिणाम आ चुके हैं, इनमें से चार बीजेपी, एक कांग्रेस और दो निर्दलीय के खाते में गई हैं। नैनीताल में 10 सीटों पर निर्दलीय जीते देहरादून में जिला पंचायत की छह सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसमें से तीन सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं। चमोली में 26 में से तीन के नतीजे घोषित हो चुके हैं। यहां बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय तीनों के खाते में अभी एक-एक सीट आई है। नैनीताल जिले में 27 में से 26 पदों पर चुनाव हुआ था। एक सीट पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। देर रात तक घोषित हुए 10 नतीजों में से बीजेपी के हिस्से में एक सीट आई है। वहीं, 9 सीटों पर निर्दलीय ने बाजी मारी है। ऊधमसिंहनगर में जिला पंचायत की 35 सीटों पर चुनाव हुआ। देर शाम तक यहां पांच नतीजे घोषित किए जा चुके थे। खटीमा में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार दो सीटों पर जीते हैं। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय को कामयाबी मिली है। सितारगंज में दो सीटों पर निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। दीपिका चुफाल को मिली शिकस्त हल्द्वानी पनियाली ग्राम सभा से 21 साल की रागिनी आर्य ग्राम प्रधान के पद पर विजयी हुई हैं। देहरादून में रायपुर के लड़वाकोट की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शिवानी कंडारी की उम्र 23 साल है। चंपावत के भंडार बोरा में मीना कुंवर प्रधान पद पर निर्वाचित हुई हैं। राज्यभर के 12 जिलों में 30 लाख से अधिक मतदाताओं ने इन चुनावों में मतदान किया था, जिसमें तीन चरणों में 30,06,378 वोट पड़े। पिथौरागढ़ के डीडीहाट विधायक एवं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल की बेटी दीपिका चुफाल चिटगालगांव सीट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गईं। अल्मोड़ा में 11 सीटों पर 1 वोट से जीत-हार ग्राम प्रधानों के 7485 और क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) के 2984 पदों के लिए चुनाव हुए थे। पिथौरागढ़ जिले में बीजेपी से बागी होकर सरमोली जिला पंचायत सीट से मैदान में उतरे जगत मर्तोलिया ने चुनाव जीता। अल्मोड़ा जिले में शाम तक जारी हुए परिणामों में 8 विकासखंडों के कुल 11 उम्मीदवारों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। महज 1 वोट ने इन सभी 11 प्रत्याशियों का भाग्य बदल दिया। द्वाराहाट विकासखंड के मल्ली मिरई ग्राम पंचायत से इस बार अंजू गोस्वामी व रेखा दो उम्मीदवार मैदान में थे। जारी हुए परिणाम में अंजू को 354 मत हासिल हुए जबकि रेखा ने अंजू से एक वोट अधिक यानी 355 मत हासिल कर जीत हासिल की। इस ग्राम पंचायत से 32 मत खारिज हुए। इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़ेत से रेखा बिष्ट ने अपने निकटवर्ती मंजू को देवी को 1 मत से पराजित किया। इसी विकासखंड के एक और ग्राम पंचायत बनोली में एक मत से हार-जीत तय हुई। विजयी प्रत्याशी प्रशांत सिंह को 38 और प्रतिद्वंदी दीवान सिंह को 37 मत प्राप्त हुए जबकि तीन मत खारिज हुए। विकासखंड स्याल्दे के कनारीथौड़ में दीपा देवी अपने निकटवर्ती ललित सिंह से एक वोट अधिक प्राप्त कर ग्राम प्रधान बनीं। दीपा को 53 और ललित को 52 वोट मिले जबकि तीसरी उम्मीदवार पूजा देवी को 14 मत ही मिले। विकासखंड भिकियासैंण के इंडा ग्राम पंचायत से हेमा देवी नाम के दो प्रत्याशियों में कड़ा मुकाबला रहा। इसमें अनानास चुनाव चिह्न प्रत्याशी हेमा देवी ने 68 मत प्राप्त कर आइसक्रीम चुनाव चिह्न प्रत्याशी हेमा देवी को 1 वोट के अंतर से पराजित किया। तीसरी उम्मीदवार सरस्वती देवी को 11 मत पड़े। इसी विकासखंड के ग्राम पंचायत जालली में भी दो प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला रहा। अमरनाथ ने गंगा देवी को 1 मत से हराया। अमरनाथ को 102 मत मिले। 14 मत रद्द हुए। विकासखंड चौखुटिया के ग्राम पंचायत भटकोट में इस बार ग्राम प्रधान के लिए कुल 6 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें गीता 68 मत हासिल कर विजयी रहीं। उनकी निकटवर्ती भावना देवी को 67 मत ही मिले। सल्ट की ग्राम पंचायत भकराकोट में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी विनीता देवी ने 79 वोट पाकर जीत दर्ज की जबकि उनकी निकटवर्ती अंजलि देवी को 78 मत प्राप्त हुए। इस ग्राम पंचायत से 6 मत रद्द हुए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2p1AO2I

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें