रविवार, 20 अक्टूबर 2019

चमोली: भालुओं ने किया महिला पर हमला, मौत

गोपेश्वर के चमोली जिले के स्यूण गांव में रविवार को भालू के हमले से एक महिला की मौत हो गई। के अंतर्गत आने वाले स्यूण गांव के समीपवर्ती क्षेत्र में 35 वर्षीया धनेश्वरी देवी पर भालुओं के झुंड ने हमला कर उन्हें चट्टान से नीचे गिरा दिया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। क्षेत्र की रेंज ऑफिसर आरती मैथानी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग तथा पुलिस का बचाव दल घटनास्थल पर भेजा गया। हांलांकि, उनका शव चट्टान में फंसे होने की वजह से उसे निकालने में राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की मदद ली गई। उन्होंने बताया कि मृतका धनेश्वरी देवी गोशाला के नजदीक अपने मवेशियों के लिए घास लेने गई थीं लेकिन निकटवर्ती जंगल से आए भालुओं ने उन पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर लोग बचाव के लिए दौड़े लेकिन इसी बीच भालुओं ने उन्हें चट्टान से नीचे धकेल दिया, जिससे महिला की मौत हो गई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2P4ln4h

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें