![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71565963/photo-71565963.jpg)
चमोली/देहरादून उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को एक जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है। चमोली जिले के देवास ब्लॉक में हुए इस हादसे में आधा दर्जन लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की जानकारी के बाद चमोली जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस और एसडीआरएफ के साथ मिलकर यहां बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले के देवास-घेस रोड पर रविवार दोपहर कुछ लोग एक जीप में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान काली ताल के पास यह वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने खाई में गिरे लोगों को निकालने के लिए बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वाहन में 10 से ज्यादा लोग थे सवार सूत्रों का कहना है कि हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ था, जिसकी जानकारी के बाद पुलिस की टीमों ने यहां राहत कार्य शुरू किया। हादसे का शिकार हुए वाहन में 10 से अधिक लोगों के सवार होने की बात कही जा रही है। हालांकि हताहत लोगों की संख्या के विषय में प्रशासन ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2OH0WKI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें