बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

रावत ने गांधी की 150 वीं जयंती पर मार्च निकाला

देहरादून, दो अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर भाजपा के राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान की शुरूआत करते हुए मार्च निकाला। बहल चौक से गांधी पार्क तक मार्च करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहां उपस्थित लोगों को उत्तराखंड को साफ रखने तथा उसे सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त रखने की शपथ दिलायी। रावत ने कहा, 'हमारा प्रयास उत्तराखंड को देश का पहला प्लास्टिक—मुक्त प्रदेश बनाने का है।' उन्होंने कहा कि लोग प्लास्टिक से आजादी की मुहिम का सराहनीय तरीके से समर्थन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘प्लास्टिक के बुरे प्रभावों को रोकने के लिये उसका पूर्ण बहिष्कार जरूरी है। प्लास्टिक के अत्यधिक प्रयोग से न केवल नालियां बंद हो रही हैं और शहरों में पानी भर रहा है बल्कि इससे कई बीमारियां भी हो रही हैं। उत्तराखंड की जनता भारत को प्लास्टिक—मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के अभियान को पूरा समर्थन देगी।’’ मुख्यमंत्री ने गांधी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनके चित्र पर भी माल्यार्पण किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों महान नेताओं द्वारा शुरू किये गये अंत्योदय और स्वदेशी के स्वप्न को साकार करने के लिये सब कुछ कर रहे हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2nS863J

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें