बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

आंदोलनकारियों की आकांक्षा के अनुरूप राज्य बनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि: मुख्यमंत्री रावत

देहरादून, दो अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड निर्माण में आंदोलनकारियों के संघर्ष व बलिदान का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को कहा कि उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य बनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उत्तर प्रदेश के मुजफफरनगर जिले में रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर वहां शहीद स्मारक पर शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘शहीद राज्य आन्दोलनकारियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य बनायें।’’ यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य आंदोलन के दौरान संघर्ष की विभिन्न घटनाओं और उनमें प्राण न्यौछावर करने वाले आंदोलनकारियों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सितम्बर 1994 को खटीमा में पहली घटना घटी। उसमें भवान सिंह, प्रताप सिंह, धर्मानंद भट्ट सहित छह लोग शहीद हुए। रावत ने कहा कि इसके बाद दूसरी घटना मसूरी में हुई जहां मदन मोहन मंगल, धनपत सिंह, बेलमती चौहान, हंसा धनई, बलवीर सिंह नेगी व पुलिस के सीओ ऊमाकांत त्रिपाठी शहीद हुए। उन्होंने कहा कि राज्य आन्दोलन के दौरान दो अक्टूबर,1994 को हुई संघर्षपूर्ण घटना में राज्य निर्माण की मांग लेकर दिल्ली जा रहे आन्दोलनकारियों, सूर्य प्रकाश थपलियाल, राजेश लखेड़ा, रवीन्द्र रावत, राजेश नेगी, सतेन्द्र सिंह चौहान, गिरीश भद्री, अशोक कुमार, ओमपाल, अतुल त्यागी, रामगोपाल और पंकज त्यागी ने अपने जीवन का बलिदान दिया। इसके अलावा भी उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए अनेक युवक-युवतियों व माताओं ने अपना बलिदान दिया जिसके परिणाम स्वरूप नौ नवंबर 2000 को उत्तराखण्ड का गठन हुआ। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड निर्माण की लंबे समय से चली आ रही मांग को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरा किया तथा उसके विकास के लिये उसे औद्योगिक पैकेज भी दिया। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखण्ड में कनेक्टिविटी बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किये।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2orAaLe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें