मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

बेटी और दामाद के साथ केदारनाथ पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत

देहरादून अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान मंगलवार को अपनी पुत्री और दामाद के साथ धाम पहुंचे। केदारनाथ पहुंचकर उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। उन्होंने बाबा का रुद्राभिषेक कर जलाभिषेक भी किया। हिंदी व तमिल सुपरस्टार रजनीकांत बुधवार सुबह 9 बजे अपनी पुत्री ऐश्वर्या व के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे। इस मौके पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद मंदिर के गर्भगृह में केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी केदार लिंग ने उनके हाथों बाबा केदार की पूजा का संकल्प कराया। आधा घंटे तक पूजा-अर्चना के साथ रजनीकांत ने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर मंदाकिनी व सरस्वती नदी के जल से जलाभिषेक भी किया। इसके बाद मंदिर से बाहर आकर उन्होंने धाम में मौजूद श्रद्धालुओं का हाथ जोड़कर अभिनंदन भी किया। मंदिर परिसर में बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी ने रजनीकांत का स्वागत करते हुए उन्हें केदारनाथ धाम का प्रसाद, माला, ब्रह्मकमल व अंगवस्त्रम् भेंट किया गया। केदारनाथ धाम और आपदा के बाद हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में भी सुपरस्टार को बताया गया। बाबा केदार के दर्शन और पूजादि के बाद रजनीकांत अपनी पुत्री और दामाद के साथ बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। बद्री, केदार की तीर्थयात्रा पर जाने से पूर्व सुपर स्टार रजनीकांत ऋषिकेश में अपने गुरु के आश्रम में भी पहुंचे और उनकी समाधि पर ध्यान लगाया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2oNuKL9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें