सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल में भीषण कार हादसा, 5 की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में एक भीषण कार ऐक्सिडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य जारी है। जानकारी के मुताबिक टिहरी गढ़वाल जिले के नैनबाग में एक पुल के पास सोमवार देर रात यह हादसा हुआ। कार में सात लोग मौजूद थे। इनमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। चमोली में 8 लोगों की हुई थी मौत बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक जीप के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि पांच घायल हो गए थे। हादसा दोपहर करीब दो बजे हुआ था, जिसकी जानकारी के बाद पुलिस की टीमों ने यहां राहत कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का शिकार हुए वाहन में 14 लोग सवार थे। चमोली जिले के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार इस दुर्घटना के घायलों में से तीन को देवाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है जबकि दो घायलों को वहां से हायर सेंटर रिफर किया गया है। अगस्त में हुए थे दो बड़े हादसे इससे पहले अगस्त में टिहरी गढ़वाल में दो अलग-अलग हादसों में 9 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई थी। स्कूली बच्चों को ले जा रही एक वैन के खाई में गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 9 घायल हुए थे। वहीं, बद्रीनाथ हाइवे पर हुआ जहां यात्रियों से भरी एक बस के ऊपर चट्टान का टुकड़ा गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MFN4xz

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें