देहरादून उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के एक डिग्री कॉलेज की 27 छात्राओं ने अपने महाविद्यालय के एक असिस्टेंट प्रफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि असिस्टेंट प्रफेसर अक्सर क्लास में नहीं आते हैं और कई बार छात्राओं से नंबर देने के लिए पैसों की मांग भी करते हैं। छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया है कि उक्त प्रफेसर ड्यूटी के दौरान कई बार शराब का सेवन भी करते हैं, जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को असहज होना पड़ता है। छात्राओं ने इस बाबत उत्तराखंड के उच्च शिक्षा निदेशक एससी पंत को पत्र लिखकर अपनी शिकायत भेजी है। छात्राओं का आरोप है कि प्रफेसर उन्हें अक्सर असाइनमेंट देते हैं, लेकिन जब वह उसे जमा करने के लिए जाती हैं तो उक्त शिक्षक उनके साथ अभद्रता करते हैं। इसके अलावा कई बार फेल करने की धमकी देकर उक्त प्रफेसर छात्राओं का यौन शोषण भी करते हैं। आरोपी प्रफेसर ने कहा- मेरे खिलाफ हो रही साजिश 10 अक्टूबर को भेजे गए पत्र में छात्राओं ने कहा है कि जो भी स्टूडेंट प्रफेसर को पैसे देता है उसे इंटरनल असाइनमेंट में 25 मार्क्स दे दिए जाते हैं। छात्राओं ने यह भी कहा कि शिक्षा का कोई और विकल्प ना होने के कारण उन्हें सिर्फ नंबर और फेल ना होने के लिए यौन शोषण का शिकार होना पड़ा है। हालांकि इस पूरे आरोप पर उक्त प्रफेसर ने स्थानीय मीडिया को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ सुनियोजित साजिश कराई जा रही है और कुछ प्रफेसर ही उनकी खिलाफत के लिए छात्राओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने दिए जांच के आदेश दूसरी ओर छात्राओं की शिकायत पर उच्च शिक्षा निदेशक ने आरोपी असिस्टेंट प्रफेसर के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक के आदेश पर कॉलेज के प्राचार्य ने मामले की जांच शुरू की है। उच्च शिक्षा निदेशक ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि प्रफेसर पर यौन शोषण और ड्यूटी पर शराब पीने जैसे गंभीर आरोपों को देखते हुए कॉलेज के प्राचार्य को इस मामले की गहन जांच करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा उन्हें एक हफ्ते के अंदर इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2PwDy2S
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें