![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71783664/photo-71783664.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के पास बीते दिनों दुर्घटनाग्रस्त हुए एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर को के अधिकारियों ने अपने एमआई-17 हेलिकॉप्टर के जरिए निचले इलाकों तक पहुंचाया। शनिवार को एयरफोर्स के जवानों ने इस हेलिकॉप्टर को देहरादून के पास सहस्त्रधारा हेलिपैड तक पहुंचाया, जहां से इसे मरम्मत के लिए भेजा गया। जानकारी के अनुसार, यूटी एयर प्रा. लिमिटेड के इस चॉपर को देहरादून तक पहुंचाने के लिए कंपनी के अधिकारियों ने एयरफोर्स से मदद मांगी थी। सूत्रों के अनुसार, कंपनी का चॉपर बीते दिनों केदारनाथ के पास क्रैश हो गया था। चूंकि इस खराब चॉपर को मरम्मत के लिए सड़क मार्ग से लाना संभव ना था, इस कारण कंपनी के अधिकारियों ने एयरफोर्स से इसे एयरलिफ्ट करने का अनुरोध किया था। इसके बाद शनिवार को वायुसेना ने अपने एमआई-17 हेलिकॉप्टर को यहां पर ऑपरेशन के लिए भेजा और फिर खराब चॉपर को देहरादून के सहस्त्रधारा हेलिपैड तक एयरलिफ्ट किया गया। 11,500 फीट की ऊंचाई पर वायसेना द्वारा किए गए इस खास ऑपरेशन की विडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की गया। इसके बाद तमाम यूजर्स ने इस विडियो को शेयर करते हुए वायुसेना की ताकत की सराहना की। बता दें कि इस साल केदारनाथ धाम के कपाट को अक्टूबर महीने के अंत में बंद करने का कार्यक्रम निर्धारित है। ठंड के मौसम में इस इलाके में हर साल भारी बर्फबारी होती है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31PPKhN
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें