![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/71556642/photo-71556642.jpg)
हरिद्वार 1100 साल पुरानी परंपरा उत्तराखंड के अनेक देव मंदिरों एवं चारों धाम का दर्शन करने के लिए हरिद्वार से निकल कर पहुंच गई। शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पवित्र छड़ी को हरिद्वार तीर्थ नगरी की अधिष्ठात्री देवी माया देवी मंदिर के प्रांगण से वैदिक विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच जूना अखाड़े से उत्तराखंड के चारों धामों के लिए रवाना किया। लंबे अर्से से रुकी इस यात्रा को जूना अखाड़ा और प्रदेश सरकार की कोशिशों के बाद 12 अक्तूबर को फिर से शुरू हुई। छड़ी यात्रा देवभूमि के संपूर्ण तीर्थों का भ्रमण करने के बाद पांच नवंबर को बागेश्वर होते हुए हरिद्वार लौटेगी। इससे पहले शुक्रवार को दक्ष मंदिर से पवित्र छड़ी मायादेवी मंदिर में स्थापित की गई थी। यहां से छड़ी यात्रा शनिवार को ऋषिकेश के देव मंदिरों का दर्शन करने के बाद मायाकुंड के आश्रम में विश्राम करने के बाद रविवार सुबह आगे के पड़ावों को प्रस्थान करेगी। यह यात्रा 13 अक्तूबर को ऋषिकेश से मसूरी के रास्ते बड़कोट पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद यात्रा 14 को जानकी चट्टी, 15 को भटवाड़ी, 16 को गंगोत्री, 17 को कोटेश्वर, 18 को केदरानाथ, 19 को गुप्तकाशी, 20 को गोपेश्वर, 21 को गोविंद घाट, 22 को लक्ष्मण कुंड, 23 को फिर गोविंद घाट, 24 और 25 को बदरीनाथ, 26 को डंगोली, 27 को सोमेश्वर, 28 को बागेश्वर, 29 को टनकपुर, 30 को पिथौरागढ़ इसके बाद 31 को दोबारा बागेश्वर पहुंचेगी। इसके बाद छड़ी यात्रा दो नवंबर को जागेश्वर धाम, तीन को बिंदसर महादेव, चार को काशीपुर होते हुए पांच नवंबर को हरिद्वार वापस लौटेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने पर कहा कि इस छड़ी यात्रा से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार द्वारा इस छड़ी यात्रा को यथासंभव सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के कपाट खुलने के अवसर पर इस छड़ी यात्रा को और अधिक व्यवस्थित रूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस छड़ी यात्रा के शुभारम्भ से हमारे सनातनी समाज के भौतिक जीवन लक्ष्य पूरे होंगे तथा इससे समाज में सौहार्दता भी बढ़ेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आम जन मानस छड़ी यात्रा के दौरान पवित्र छड़ी का पूजन कर पूण्य के भागी बनेंगें तथा उनकी मनोकामना पूर्ण होंगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2oAhAB2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें