बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान के पिता के घर डकैती: बीएसएफ के पूर्व अधिकारी सहित चार लोग गिरफ्तार

देहरादून, दो अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड पुलिस ने बंगाल क्रिकेट टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के पिता आर पी ईश्वरन के घर पिछले माह हुई डकैती के संबंध में बीएसएफ के एक पूर्व अफसर समेत चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । ईश्वरन अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के मालिक हैं। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने यहां बताया कि 22 सितंबर को बंदूक का भय दिखाकर ईश्वरन के घर से लाखों रूपये की नकदी और जेवरात लूटे जाने के संबंध में घटना के मुख्य षड्यंत्रकारी समेत चारों आरोपियों को सोमवार देर रात नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी कथित तौर पर वीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब है जो बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है और उसे भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था । जोशी ने बताया कि अन्य तीन आरोपियों के नाम मुहम्मद अदनान, मुजीबुर रहमान और फुरकान हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2nMXsuY

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें