सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

देहरादून रेलवे स्टेशन में यार्ड की री-मॉडलिंग, 14 ट्रेनों की सेवाएं हुई बंद

देहरादून उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन यार्ड की री-मॉडलिंग के चलते रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया और छह ट्रेनों को आंशिक रूप से करने का फैसला लिया है। यात्रियों को बंद की गई ट्रेनों के शुरू होने का फरवरी 2020 तक इंतजार करना पड़ेगा। त्योहारों को देखते हुए इन ट्रेनों के बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशनी का सामा करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, आंशिक रूप से बंद होेने वाली कुछ ट्रेनें हरिद्वार, नजीबाबाद और अलीगढ़ स्टेशन से चलेंगी। देहरादून स्टेशन के विस्तार और री मॉडलिंग कार्य के लिए इन ट्रेनों की सेवाओं को बंद करने का फैसला किया गया है। बंद या आंशिक रूप से बंद ट्रेनों की सूची के अनुसार, देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस(14631) ट्रेन 10 नवंबर से 6 फरवरी 2020 तक बंद रहेगी। अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस (14632) ट्रेन 9 नवंबर से 6 फरवरी तक बंद रहेगी। उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस (14309) ट्रेन 13 नवंबर से 6 फरवरी तक बंद रहेगी। वहीं देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस (14310) ट्रेन 12 नवंबर से 05 फरवरी तक बंद रहेगी। इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस (14317) नौ नवंबर से 9 फरवरी तक और देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14318) ट्रेन 9 नवंबर से 8 फरवरी तक बंद रहेगी। जम्मूतवी-हरिद्वार एक्सप्रेस (14606) ट्रेन 10 नवंबर से 2 फरवरी तक और हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस (14605) ट्रेन 11 नवंबर से 3 फरवरी के बीच बंद रहेगी। बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस (19019) ट्रेन 8 नवंबर से 6 फरवरी तक और देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस (19020) ट्रेन 10 नवंबर से 8 फरवरी तक बंद रहेगी । सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर (54341) ट्रेन 11 नवंबर से 8 फरवरी तक और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर (54342) ट्रेन 11 नवंबर से 8 फरवरी तक बंद रहेगी। मदुरै-देहरादून चंडीगढ़ एक्सप्रेस (12687 ) ट्रेन 6 नवंबर से 2 फरवरी तक और देहरादून-चंडीगढ़ मदुरै एक्सप्रेस (12688) ट्रेन 11 नवंबर से 7 फरवरी तक बंद रहेगी। नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (12017) ट्रेन 10 नवंबर से 7 फरवरी तक देहरादून से हरिद्वार तक बंद रहेगी। वहीं देहरादून-न्यू दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12018 ) ट्रेन 10 नवंबर से 7 नवंबर तक आंशिक रूप से बंद रहेगी। यह ट्रेन ओल्ड देहरादून तक चलेगी। श्रीगंगा नगर- हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस (14712) ट्रेन 10 नवंबर से 07 फरवरी तक अंबाला कैंट तक कुछ समय के बंद रहेगी और अंबाला कैंट से हरिद्वार के बाद ट्रेन कैंसिल कर दी गई। इसी प्रकार अमृतसर-हरिद्वार जनशब्ताबदी एक्सप्रेस (12054) 10 नवंबर से 7 फरवरी तक सहारनपुर तक कुछ समय के लिए बंद की गई है और सहारनपुर से हरिद्वार के बीच में कैंसिल कर दी गई। इसी प्रकार हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस (12053) 10 नवंबर से 7 फरवरी तक पुराने सहारानपुर से चलाई जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32zTeWN

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें