रविवार, 20 अक्टूबर 2019

उत्‍तराखंड: खाई में गिरी वैन, पेड़ों में फंसने से बची 15 लोगों की जान

नैनीताल कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।' उत्‍तराखंड के नैनिताल जिले में काठगोदाम-हैराखंड सड़क पर एक वैन खाई में गिर गई। वैन खाई में गिरने के बाद पेड़ों के अंदर फंस गई जिससे उस पर सवार 15 लोगों की जान बच गई। इस वैन पर कुल 18 लोग सवार थे। हादसे में 3 लोगों को काफी चोट लगी थी जिससे बाद में उनकी मौत हो गई। शनिवार शाम को हुई इस घटना के समय बस में जरूरत से ज्‍यादा लोग भरे हुए थे। स्‍थानीय पुलिस ने बताया कि वैन पर सवार लोग रौसिल गांव में रामलीला देखने जा रहे थे। काठगोदाम के एसएचओ नंदन सिंह रावत ने कहा, 'हालांकि दशहरा पिछले सप्‍ताह मनाया गया था लेकिन इसका जश्‍न 10 और दिनों तक चलता है। कई गांवों में अभी रामलीला का मंचन हो रहा है।' रावत ने कहा, 'हादसे में बचे लोग पनिया गांव के रहने वाले थे और वैन से रौसिल गांव जा रहे थे लेकिन अपने गंतव्‍य स्‍थान से एक किलोमीटर पहले ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और वैन खाई में गिर गई।' उन्‍होंने बताया कि यह संयोग रहा कि वैन एक पेड़ में फंस गई और कई लोगों की जान बच गई। रावत और उनके साथी पुलिसकर्मियों ने स्‍थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे लोगों को निकाला। उन्‍होंने कहा कि मारे गए लोगों में 55 वर्षीय खस्‍ती देवी और दो बच्‍चे प्रकाश चंद और दीपांशु शामिल हैं। रावत ने बताया कि तीन और घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MW8hUk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें