रविवार, 13 अक्टूबर 2019

पत्नी और बेटे के साथ अनिल अंबानी ने किए बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन

देहरादून देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रविवार को शरद पूर्णिमा के दिन अपनी पत्नी टीना अंबानी और पुत्र अंशुल अंबानी के साथ केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में पहुंचने पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने अनिल अंबानी और उनके परिवार का स्वागत किया। करीब डेढ़ घंटा केदारनाथ धाम में रुकने के बाद वह बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। रविवार सुबह उद्योगपति अनिल अंबानी ने परिवार के साथ केदारनाथ धाम में बाबा का रुद्राभिषेक किया। उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर करीब आधा घंटे तक पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति की ओर से उन्हें प्रसाद, रुद्राक्ष की माला और अंगवस्त्र भेंट किए गए। इसके बाद अनिल परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम पहुंचे। बद्रीनाथ मंदिर में 15 मिनट तक किया पूजन यहां उन्होने परिवार के साथ बद्रीनाथ मंदिर के सभा मंडप में करीब पंद्रह मिनट तक भगवान बद्रीनाथ की विशेष पूजा की। इस दौरान बद्रीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ने उन्हें बद्रीनाथ का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद अनिल ने मंदिर के अधिकारियों से कुछ बातचीत भी की और फिर परिवार के साथ वापस लौट गए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VFvRZu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें