गुरुवार, 10 अक्टूबर 2019

खुलकर रेप आरोपी स्वामी चिन्मयानंद के साथ आया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

हरिद्वार खुलकर रेप के आरोपी के साथ खड़ा होता दिख रहा है। के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने गुरुवार को हरिद्वार में अखाड़ा प्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि स्वामी चिन्मयानंद को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अखाड़ा परिषद स्वामी चिन्मयानंद के साथ है। साथ ही बिग बॉस शो का भी अखाड़ा परिषद विरोध करेगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की हरिद्वार में अखाड़ा प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंत्री का कार्यकाल पांच साल के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया। यह कार्यकाल जनवरी 2020 में पूरा हो रहा था। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के साथ षड्यंत्र रचा गया है। उनके साथ विश्वासघात किया गया है। 'बिग बॉस' का विरोध करेगा अखाड़ा परिषद उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के साथ है। महंत नरेंद्र गिरि के अनुसार, अखाड़ा परिषद टीवी शो 'बिग बॉस' का विरोध करेगा। साथ ही सलमान खान से शो को बंद करने की मांग करेगा। राफेल पर 'ऊं' लिखने को अखाड़ा परिषद ने अच्छा कदम बताया। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस फैसले का अखाड़ा परिषद स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले महाकुंभ (हरिद्वारा) को लेकर 12 तारीख को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वार्ता कर अखाड़ों की मुख्य मांगें भी उनके समक्ष रखी जाएंगी। जिसमें महाकुंभ के लिए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने और अतिक्रमण हटाने की मांग की जाएगी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2M3GbHu

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें