करन खुराना, देहरादून वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। शनिवार को उत्तराखंड में 118 मामले आए हैं और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही शनिवार को उत्तराखंड में ओमीक्रोन के चार केस मिले हैं। जिस कारण स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने सभी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने नवभारतटाइम्स ऑनलाइन को बताया कि जो चार केस मिले हैं, उनमें से एक 28 वर्षीय युवक अंतराष्ट्रीय यात्रा से गुरुग्राम से देहरादून 17 दिसंबर को आया था। होम आइसोलेशन के दौरान उसकी कोविड जांच की गई और सैंपल जीनोम सीक्वेंस के लिए भेजा गया था। जिसमें ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 23 वर्षीय युवक गुरुग्राम से आया था, जोकि जांच में भी ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है। तीसरा मामला 15 वर्षीय किशोरी के है, जो 23 वर्षीय युवक के सम्पर्क में थी। इसकी जांच में भी ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। चौथा मरीज 27 वर्षीय युवक अहमदाबाद से ऋषिकेश आया था और अब ऋषिकेश से अहमदाबाद वापस लौट गया है। इस दौरान जांच में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। गुजरात सरकार को इस बारे में अवगत करवा दिया गया है। स्वास्थ्य महानिदेशक ने बताया कि सभी जिलों के चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दे दिए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने कहा की लोग सतर्क रहें और मास्क जरूर लगाए। साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mOBG5w
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें