![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88773629/photo-88773629.jpg)
हालांकि, युवा कांग्रेस कार्य कर्ताओं ने जल्द ही उस पर काबू पा लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
काशीपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री से बात करने की मांग को लेकर शहर में एक टॉवर पर भी चढ़ गया था।
ताजा घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई जब रावत अपना भाषण समाप्त कर मंच से नीचे उतर चुके थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 40 वर्ष के आसपास की उम्र के आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस बारे में संपर्क किए जाने पर रावत ने कहा कि मंच से उतरने के बाद उन्होंने भी शोर सुना था लेकिन उन्होंने उसे अनसुना कर दिया क्योंकि उन्हें अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेने जाना था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/33gEGkg
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें