सोमवार, 31 अगस्त 2020

महिला ने मिट्टी का तेल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) घरेलू कलह से तंग एक महिला ने सोमवार को यहां कथित रूप से खुद पर मिट्टी का तेल छिडककर आत्मदाह का प्रयास किया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी । महिला के साथ उसकी एक वर्षीया पुत्री भी थी जिसे लोगों ने उससे खींचकर अलग किया और सुरक्षित बचा लिया । पुलिस के अनुसार, घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के त्यागी रोड पर हुई जहां लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों की सहायता से आग बुझाई । उसके बाद तत्काल महिला को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है । महिला की पहचान सेवलाकलां निवासी 28 वर्षीय पूनम के रूप में हुई है । पूनम का पति एक दुकान में बढई का काम करता है । पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गृहकलेश के चलते पूनम ने यह कदम उठाया ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gNzm8S

उत्तराखंड में कोरोना के 592 नए मामले सामने आए

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में सोमवार को कोविड—19 के 592 नए मरीज मिले जिससे इस महामारी से पीडित लोगों की संख्या 19827 हो गयी । इसके अलावा 12 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 149 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 138, नैनीताल में 99 और उधमसिंह नगर में 58 मरीज सामने आए । सोमवार को कोरोना वायरस ने 12 और मरीजों की जान ले ली । सात मरीजों की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई जबकि चार अन्य की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गयी । एक मरीज की मौत दून मेडिकल कॉलेज में हुई । अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 269 हो चुकी है । प्रदेश में अब तक कुल 13608 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5887 है । प्रदेश में कोविड-19 के 63 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ES9YBy

उत्तराखंड की राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख जताया

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल बेबी रानी ने शोक संदेश में उन्हें एक असाधारण जन नेता, शिक्षाविद, अर्थशास्त्री, सांसद और प्रशासक बताया और कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा में व्यतीत किया। उन्होंने कहा, 'भारत के राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल अविस्मरणीय रहा । मुखर्जी का देहरादून और उत्तराखंड से अत्यंत लगाव था और उन्होंने देहरादून स्थित 'द प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड स्टेट’ (आशियाना) भवन का जीर्णोद्धार कराया था। राज्यपाल ने दिवंगत नेता के शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री रावत ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर गहरा दुख जताया है । अपने शोक संदेश में उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। दिवंगत नेता को बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राजनीति, वित्त, विधि आदि क्षेत्रों के वे विशेषज्ञ थे। रावत ने कहा, ' अपने लम्बे सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है। वे कुशल प्रशासक और भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे।' उन्होंने दिवंगत मुखर्जी के उत्तराखंड के प्रति गहरे लगाव को याद करते हुए कहा कि जब वे राष्ट्रपति थे तो उन्होंने राज्य विधानसभा को संबोधित भी किया था ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gLv4yK

दिल्ली के एक व्यक्ति ने ऋषिकेश में खुदकुशी की

ऋषिकेश, 31 अगस्त (भाषा) दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने यहां कथित तौर पर पेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । क्षेत्र के पुलिस प्रभारी निरीक्षक रितेश कुमार शाह ने सोमवार को बताया कि रविवार को ‘आईडीपीएल कैनाल गेट’ पर सैर करने गए लोगों में से एक ने पेड़ से शव लटके होने की सूचना दी । उन्होंने बताया कि शव को नीचे उतार कर तलाशी ली गयी जिससे पता चला कि मृतक का नाम वेद प्रकाश (34) है और वह दिल्ली का रहने वाला था । मृतक के घरवालों को सूचना दे दी गयी है और शव को शवगृह में रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक ने फाँसी लगाने से पहले अपने हाथ की नसों को काटकर भी आत्महत्या की कोशिश की थी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gL3LVi

सोशल मीडिया पर मुलाकात, धर्म परिवर्तन, शादी, फिर अश्लील फोटो वायरल कर भागा पति

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से उसके पति ने ही धोखा किया। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल करके विदेश भाग गया। दोनों की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। महिला और उसका पति दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं। पर प्यार परवान चढ़ा तो युवती ने अपना धर्म बदलकर युवक के साथ शादी कर ली थी। इतना ही नहीं युवती ने पति के परिवारवालों पर भी उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। ज्वालापुर कोतवाली में पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी हर कदम बेहद सावधानी के साथ रख रही है। दरअसल, टिहरी जिले की रहने वाली एक युवती देहरादून में नौकरी करती थी। इस दौरान सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती हरिद्वार जिले के भगवानपुर के रहने वाले रिफाकत से हुई। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और युवती हरिद्वार के बहादराबाद में आकर एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करने लगी। रिफाकत की रुड़की में कपड़ों की दुकान है। दोनों ज्वालापुर क्षेत्र में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगे। 3 साल तक लिव-इन में रहने के बाद 6 महीने पहले दोनों ने शादी कर ली। 'पति ने किए अश्लील फोटो वायरल' शिकायतकर्ता युवती ने बताया कि 22 फरवरी को उसका पति रिफाकत घर जाने की बात कह कर लापता हो गया। युवती उसका पता लगाने के लिए उसके घर भगवानपुर पहुंची तो रिफाकत के पिता-माता और बहनोई ने उसके साथ मारपीट की। युवती का यह भी कहना है कि कुछ दिनों पहले उसके पति रिफाकत ने उसके अश्लील फोटो इंटरनेट पर वायरल कर दिए। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर रिफाकत समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QDeV3M

नदी के बीच में खड़े होकर सेल्फी लेने लगा युवक, तेज बहाव में हुआ लापता, फिर मिला शव

पुलकित शुक्ला, देहरादून देहरादून में एक टोली के लिए निकली थी तभी उसमें शामिल 22 वर्षीय युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक नदी में पानी के बीच सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में युवक का पैर फिसल गया और देखते ही देखते वह लापता हो गया। इस घटना के बाद आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 8 किलोमीटर दूर युवक का शव बरामद कर लिया। यह हादसा मालदेवता क्षेत्र के पास हुआ। रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े 4 बजे मालदेवता के पास किसी के नदी में बह जाने सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की खोजबीन शुरू की। गणपति विसर्जन करने के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि वह सब टर्नर रोड के रहने वाले हैं और गणपति विसर्जन करने के लिए यहां आए हैं। उनके साथ 22 वर्षीय शुभम भी आया था लेकिन लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पानी में लापता हो गया। परिवार में मचा कोहराम एसओ ने बताया कि जरूरी उपकरणों के साथ युवक की पानी में खोजबीन की गई लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर स्टेडियम के आगे पुल के नीचे एक युवक को बहते हुए देखा गया है। पुलिस वहां पहुंची और पुल से करीब 1 किलोमीटर आगे युवक का शव बरामद किया गया। जहां पर मृतक का शव बरामद हुआ वह लापता होने की जगह से 8 किलोमीटर दूर है। एसओ ने बताया कि युवक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवारवालों के सुपुर्द किया जाएगा। गणपति विसर्जन में नाचते-गाते निकले शुभम की अचानक मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31KeTh3

रविवार, 30 अगस्त 2020

उत्तराखंड भाजपा कार्यालय दो सितंबर तक के लिए बंद

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोविड—19 से ग्रसित पाए जाने के बाद सैनिटाइजेशन के लिए रविवार तक बंद किया गया प्रदेश पार्टी मुख्यालय अब तीन दिन और बंद रहेगा । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि पहले प्रदेश कार्यालय को दो दिन संक्रमण मुक्त करने के बाद सोमवार को खोला जाना था लेकिन अब इसे एहतियातन बुधवार, दो सितंबर तक बंद रखने का निर्णय किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष भगत के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश मुख्यालय शनिवार और रविवार के लिए बंद किया गया था। उन्होंने बताया कि रविवार को भी प्रदेश पार्टी कार्यालय में सफाई की गयी और सैनिटाइजेशन कार्य किया गया। उधर, भगत के कोरेाना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद हाल में उनके संपर्क में आए लोग स्व-पृथकवास में चले गये हैं। पिछले दिनों भगत से भेंट करने वाले राज्य विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी परिवार सहित पृथकवास में हैं। गत 24 अगस्त को पार्टी में दोबारा शामिल होने वाले विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन तथा कुछ अन्य नेताओं ने भी खुद को सबसे पृथक कर लिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hLxDT4

सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूबने से युवक की मौत

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) मालदेवता क्षेत्र में रविवार को एक युवक सेल्फी लेने के दौरान नदी में डूब गया। सूचना मिलने पर उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाकर युवक के शव को बरामद किया। एसडीआरएफ सूत्रों के अनुसार, युवक की शिनाख्त देहरादून के क्लेमेंटाउन निवासी 20 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lyBmpi

जेईर्इ-नीट परीक्षाओं के लिए तैयार :रावत

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत कर उन्हें प्रदेश में जेईई और नीट की परीक्षाएं सुरक्षित और सुदृढ़ रूप से करवाने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री रावत ने ट्वीट किया कि निशंक ने भी केंद्र की तरफ़ से प्रदेश सरकार को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि ‘‘हम परीक्षाएँ कराने को वचनबद्ध हैं’’।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2DbRziK

उत्तराखंड में कोविड-19 के 664 नए मरीज मिले

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोविड—19 के 664 नए मरीज मिले जिससे राज्य में महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा 19,235 हो गया। प्रदेश में एक दिन में सात मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी। प्रदेश के स्वास्थय विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 183 नए मामले उधमसिंह नगर जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 126, देहरादून में 120 और उत्तरकाशी में 46 मरीज सामने आए। बुलेटिन के अनुसार रविवार को कोरोना वायरस ने सात और मरीजों की जान ले ली। तीन मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोडा जबकि दो अन्य की मृत्यु दून मेडिकल कॉलेज में हुई। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में दो मरीजों ने अंतिम सांस ली। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 257 हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 13,004 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5,912 है। कोविड-19 के 62 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YMSuOe

उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सोमवार को होने वाली बैठक स्थगित

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) भाजपा की उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की सोमवार को यहां होने वाली बैठक कोविड-19 से ग्रस्त प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत के स्वस्थ होने तक स्थगित कर दी गयी है। प्रदेश पार्टी उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक को प्रदेश अध्यक्ष भगत की अस्वस्थता के कारण स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि भगत कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण अस्पताल से भर्ती हैं और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ही करते हैं। डॉ भसीन ने कहा, ‘‘इन सब बातों के मद्देनजर कार्यसमिति की बैठक स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। अब यह बैठक उनके स्वस्थ होने पर आयोजित की जाएगी।’’ इससे पहले, भगत के डिजिटल तरीके से बैठक में भाग लेने की योजना थी। उनके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के भी इसमें डिजिटल तरीके से भाग लेने की योजना थी। हांलांकि, कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बैठक स्थल पर मौजूद रहना था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QDTsb2

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री-डीआरडीओ अध्यक्ष की मुलाकात : रक्षा क्षेत्र की संभावनाओं पर हुई चर्चा

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से रविवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने मुलाकात की और इस दौरान प्रदेश में रक्षा क्षेत्र की संभावनाओं पर चर्चा हुई। हाल में केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में 101 रक्षा उपकरणों के विदेशी आयात पर रोक लगाने का फैसला किया है और इसी के मद्देनजर उत्तराखंड में रक्षा से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में डीआरडीओ की प्रयोगशाला को उत्तराखंड में उद्योगों से जोड़ने एवं सीमांत इलाकों में खेती से जोड़ने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा, प्रदेश के युवाओं को डीआरडीओ में प्रशिक्षण देने एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को डीआरडीओ की देहरादून स्थित प्रयोगशाला में इंटर्नशिप कराने पर भी सहमति बनी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार डॉ. केएस पंवार एवं डीआरडीओ प्रमुख के प्रौद्योगिक सलाहकार संजीव जोशी भी उपस्थित थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32zbtgi

उत्तराखंड भाजपा कार्यालय में रविवार को भी हुआ सेनिटाइजेशन

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोविड-19 से पीड़ित पाए जाने के बाद बंद किए गये प्रदेश पार्टी मुख्यालय को रविवार को दूसरे दिन भी रोगाणु मुक्त (सेनिटाइजेशन) किया गया। प्रदेश पार्टी उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि रविवार को भी प्रदेश पार्टी कार्यालय में सफाई की गयी और सेनिटाइजेशन कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि सोमवार को पार्टी कार्यालय खोल दिया जाएगा। उधर, भगत के कोरेाना वायरस संक्रमण से पीड़ित पाए जाने के बाद हाल में उनके संपर्क में आए लोगों में हडकंप मच गया है और वे स्व पृथकवास में चले गए हैं। पिछले दिनों भगत से भेंट करने वाले प्रेमचंद अग्रवाल भी परिवार सहित स्व पृथकवास में चले गए हैं। इसके अलावा, 24 अगस्त को पार्टी में दोबारा शामिल होने वाले विधायक कुंवर प्रणवसिंह चैंपियन तथा कुछ अन्य नेताओं ने भी खुद को सबसे पृथक कर लिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hH6uRd

भाजपा उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 31 अगस्त को

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) भाजपा की उत्तराखंड प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 31 अगस्त (सोमवार)को यहां होगी जिसमें प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण अस्पताल से डिजिटल माध्यम से भाग लेंगे। भगत के अलावा, बैठक का उद्घाटन करने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, केंद्रीय मुख्तार अब्बास नकवी भी इसमें डिजिटल तरीके से भाग लेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बैठक स्थल पर स्वयं मौजूद रहेंगे। प्रदेश पार्टी उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि कोविड-19 महामारी काल में हो रही कार्यसमिति की बैठक शारीरिक व डिजिटल दोनों के समावेश के साथ हो रही है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुरूप मौके पर केवल 50 पदाधिकारी और प्रतिनिधि ही उपस्थित रहेंगे जबकि पूरे प्रदेश में अन्य पदाधिकारी और प्रतिनिधि डिजिटल माध्यम से बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बैठक के स्वरूप को अंतिम रूप दे दिया है। डॉ.भसीन ने बताया कि बैठक में अन्य कार्य के साथ दो प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YLrcrF

अखाड़ा परिषद की मांग- अशोक सिंघल को मिले भारत रत्न, पालघर मामले की सीबीआई जांच कराए सरकार

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे दिवंगत अशोक सिंघल को मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की है। हरिद्वार में अगले साल होने वाले महाकुंभ 2021 को लेकर बुधवार को जूना अखाड़ा में सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों की अखाड़ा परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। बैठक में संतो ने भू-समाधि के लिए संतो को भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी सरकार से की। बैठक में जिन प्रस्तावों को प्रमुख रूप से पास किया गया उनमें महाराष्ट्र के पालघर में हुई संतो की हत्या की जांच की मांग रही। अखाड़ा परिषद ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि जल्द ही संतो के प्रतिनिधि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से इस बारे में मुलाकात करेंगे। इस मौके पर अखाड़ा परिषद ने कहा कि हरिद्वार में अगले साल होने वाला महाकुंभ अपने तय समय पर होगा और उस समय सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के हिसाब से ही कुंभ का स्वरूप तय होगा। भू-समाधि के लिए जमीन दे सरकारः अखाड़ा परिषद अखाड़ा परिषद ने मांग की कि हरिद्वार में कुंभ कार्यों में तेजी लाई जाए और नए घाटों का नामकरण इष्ट देवों के नाम पर हो। भू-समाधि के लिए लंबे समय से चली आ रही भूमि की मांग को भी संतों ने दोहराया। अखाड़ा परिषद की बैठक में संतो ने एक सुर में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही राज्य सरकार ने भू-समाधि के लिए हरिद्वार में संतो को अलग से जमीन उपलब्ध ना कराई तो विवश होकर अखाड़ों को अपने संतो को ब्रम्हलीन होने पर जल समाधि देनी पड़ेगी। इससे गंगाजल प्रदूषित होगा और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के लिए भी सरकार जिम्मेदार होगी। संतो ने कहा कि आगामी कुंभ से पहले पहले राज्य सरकार को भू समाधि के लिए जमीन का चयन कर उसे अखाड़ों को सौंप देना चाहिए। जिससे जल समाधि पर रोक लगाई जा सके।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gIEniY

Nainital News: वॉट्सऐप पर छात्राओं को भेजते थे अभद्र मेसेज, प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा

पुलकित शुक्ला, नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि उन्होंने कॉलेज की छात्राओं के फोन नंबर निकाल कर उन्हें मैसेज करना शुरू कर दिया। पहले तो छात्राएं चुप रहीं लेकिन मैसेज में मर्यादा पार हो जाने पर छात्राओं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दरअसल कालाढूंगी क्षेत्र स्थित कोटाबाग डिग्री कॉलेज की दो छात्राओं ने कालाढूंगी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश टम्टा उनके फोन पर वॉट्सऐप मैसेज करते हैं और उनसे अभद्र चैट करते हैं। पहले तो उन्होंने काफी बर्दाश्त किया और बदनामी के डर से शांत रहीं लेकिन जब मैसेज और अभद्र चैट बर्दाश्त के बाहर हो गई तो उन्होंने इसके ख़िलाफ़ आवाज उठाने की ठानी। छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य लगभग एक साल पहले तबादला होकर कॉलेज में आए थे और तभी से उन्होंने कुछ छत्राओं को वॉट्सऐप पर मैसेज करना शुरू कर दिया था। छत्राओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्र संघ कर रहा निलंबन की मांग थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि छात्राओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। मामले की जांच जारी है। छात्राओं के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरोपी प्राचार्य का कहना है कि उन पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। वे सभी को गुड मॉर्निंग और गुड नाईट के मैसेज ही भेजते हैं। अभद्र मैसेज का मामला सामने आने पर कॉलेज के छात्र संघ में आक्रोश है। छात्र संघ के पदाधिकारियों ने ब्लॉक ऑफिस पर धरना देकर आरोपी प्राचार्य के निलंबन की मांग की है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QGae9m

अनलॉक-4.0: उत्तराखंड में दाखिल होने वालों की सीमा हटी, जानें और क्या-क्या हुए बदलाव

पुलकित शुक्ला, देहरादून केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अनलॉक-4 की गाइडलाइन के कई प्रतिबंधों में छूट दी गई है। उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में आने वाले लोगों की प्रतिदिन 2000 लोगों की सीमा को हटा दिया है। अब प्रदेश में असीमित संख्या में लोग आवाजाही कर सकेंगे। हालांकि प्रदेश में दाखिल होने वाले लोगों के लिए स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि यह रजिस्ट्रेशन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए जरूरी है। इसके तहत सीमा से प्रदेश में दाखिल होने वाले सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि राज्यों को केंद्र की अनुमति के बिना कंटेनमेंट जोन के अलावा किसी भी तरह का प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं होगा। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अभी तक प्रदेश में प्रतिदिन सिर्फ 2000 लोगों को ही आने की अनुमति थी। इसके अलावा सभी जिलाधिकारियों को 50 पास जारी करने का अधिकार था। शनिवार को केंद्र की गाइडलाइन जारी होने के बाद आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग के प्रभारी सचिव एसए मुरुगेशन ने भी प्रदेश में आने वाले लोगों की संख्या में ढील के आदेश जारी कर दिए। आदेश में सरकार ने 4 अगस्त को जारी हुए आदेश के दो ही प्रावधानों में बदलाव किया है। जिनके तहत कोविड लोड वाले शहरों से आने वाले लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराना होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31HAwyx

शनिवार, 29 अगस्त 2020

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की

हरिद्वार, 29 अगस्त (भाषा) साधु-संतों के एक संगठन ने देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि ‘‘भारत में मुसलमान अब अल्पसंख्यक नहीं रह गए हैं।’’ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने की मांग की है । उन्होंने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता से देश की आबादी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी । ’’ गिरि ने कहा, ‘‘मुस्लिम अब भारत में अल्पसंख्यक नहीं रह गए हैं।’’ उन्होंने दो से ज्यादा बच्चे के अभिभावकों से सरकारी सुविधाएं भी वापस लिए जाने की पैरवी की । हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ प्रयागराज में एक महिला द्वारा की गयी टिप्पणी पर एतराज जताते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘यह दिखाता है कि किस तरह हिंदुओं को डराया जा रहा है । ’’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3b9Ykya

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 658 नए मामले सामने आए

देहरादून, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 658 नए मामले सामने आने के बाद महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,571 हो गई जबकि इस महामारी से 11 और लोगों की मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 250 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार ऋषिकेश स्थित एम्स में छह, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल में तीन और दून मेडिकल कॉलेज तथा महंत इंद्रेश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बुलेटिन के अनुसार 658 नए मामलों में से देहरादून जिले में 179, हरिद्वार में 161, उधम सिंह नगर में 90, टिहरी में 64, अल्मोड़ा में 54, नैनीताल में 45, उत्तरकाशी में 19, बागेश्वर में 16, पिथौरागढ़ 11, पौड़ी और चंपावत में छह, चमोली में पांच और रुद्रप्रयाग में दो मामले सामने आए हैं। इसके अनुसार अब तक राज्य में इस बीमारी से 12,524 लोग स्वस्थ हुए हैं और 62 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं। इस समय 5,735 मरीजों का इलाज चल रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34IMEkC

उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष अपनी ओर से पृथकवास में गए

ऋषिकेश, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शनिवार को अपनी ओर से पृथवास में चले गए। उन्होंने यह कदम उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद उठाया। उनके जनसंपर्क अधिकारी तेजेंद्र नेगी ने बताया कि अग्रवाल दो दिन पहले भगत के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिन में अग्रवाल कोविड-19 जांच कराएंगे, लेकिन अभी एहतियातन वह अपनी ओर से पृथकवास में चले गए हैं। नेगी ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टरों की सलाह के अनुसार कार्य करेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34G19pv

उत्तराखंड भाजपा प्रमुख बंशीधर भगत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

देहरादून, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के भाजपा प्रमुख बंशीधर भगत ने शनिवार को बताया कि जांच में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी हैं । भगत ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उत्तराखंड भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि भगत का उपचार शुरु कर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश के पार्टी प्रमुख के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। भगत ने शनिवार को ट्वीट किया, “मैंने शुक्रवार को कोविड-19 की जांच कराई और मेरी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले हफ्ते मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि वे सभी कोविड-19 की जांच करवाएं।” उन्होंने कहा, “आप सभी के आशीर्वाद और दुआओं की वजह से मैं जल्दी ठीक होकर वापस आऊंगा।” भसीन ने कहा कि भाजपा मुख्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय शनिवार और रविवार को बंद रहेगा और इस दौरान कार्यालय को पूरी तरह से संक्रमणमुक्त किया जाएगा। कार्यालय सोमवार को फिर से खुलेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gIAScm

MLA महेश नेगी बोले-'महिला और उनका नार्को टेस्ट कराए पुलिस'

पुलकित शुक्ला, देहरादून बीजेपी विधायक दुष्कर्म प्रकरण में रोज नए मोड़ आ रहे हैं। दुष्कर्म के आरोपों से घिरे विधायक महेश नेगी ने मामले की सत्यता सामने लाने के लिए अपने और आरोप लगाने वाली महिला का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। बताया जा रहा है कि विधायक ने जांच अधिकारी को पत्र लिखकर नार्को टेस्ट कराने की मांग की। विधायक ने पत्र में लिखा है कि नार्को टेस्ट का खर्चा वह स्वयं ही उठाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि द्वाराहाट के बीजेपी विधायक महेश नेगी पर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि विधायक और उसकी 2 वर्षीय बेटी का डीएनए टेस्ट भी करवाया जाए। इस प्रकरण में विधायक के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। मामले की सच्चाई सामने आ सके इसके लिए विधायक नेगी ने पुलिस से नार्को टेस्ट करवाने की मांग की है। नार्को टेस्ट कराने को लेकर पुलिस कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है। डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी। क्या होता है नार्को टेस्ट? पुलिस या जांच एजेंसियां अपराधी, आरोपी या जिससे भी सच्चाई जाननी होती है उसका नार्को टेस्ट करके सच जानने का प्रयास की जाती हैं। नार्को टेस्ट कोर्ट के आदेश के बाद ही किया जा सकता है। इस टेस्ट के दौरान ट्रुथ ड्रग नाम की एक साइकोएक्टिव दवा उस व्यक्ति को दी जाती है जिसका नार्को टेस्ट होना है। इस केमिकल से वह व्यक्ति गहरी नींद में या अर्ध चेतनावस्था में चला जाता है। इस अवस्था में व्यक्ति की तार्किक शक्तियां कमजोर हो जाती है। इसलिए इस समय पर उससे जो भी सवाल किए जाते हैं वह उनका गलत या झूठ जवाब नहीं दे पाता। कई हाई प्रोफाइल मामलों में नार्को टेस्ट के द्वारा जांच एजेंसियों ने तथ्यों का पता लगाया है। हालांकि इस टेस्ट के सौ फ़ीसदी सही परिणाम मिलना निश्चित नहीं होता है। नार्को टेस्ट के दौरान आरोपी या अपराधी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट, जांच अधिकारी, डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक मौजूद रहते हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2QBWrAU

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को हुआ कोरोना

देहरादून उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कोरोना हो गया है। शनिवार को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। जानकारी के मुताबिक, एक दिन पहले यानी शुक्रवार को बंधीधर भगत के बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, 'मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा।' बंधीधर के बेटे विकास को भी कोरोना जानकारी के अनुसार, बंशीधर भगत के बेटे विकास भगत भी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। शुक्रवार को उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती किया गया। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विकास बीजेपी युवा मोर्चा में प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ ही विधायक प्रतिनिधि भी हैं। वायरस संक्रमण के 588 नए मामलेउत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 588 नए मरीज मिले, जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,865 हो गया। इसके अलावा 11 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 185 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 120, उधमसिंह नगर में 72, चमोली में 58 और नैनीताल में 55 मरीज सामने आए। शुक्रवार को कोरोना ने 11 और मरीजों की जान ले ली। आठ मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि एक अन्य की मृत्यु दून मेडिकल कॉलेज में हुई। दो अन्य ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 239 हो चुकी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2EIe9Qs

रावत से स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ने की कांग्रेस की मांग पर भाजपा का पलटवार

देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में खराब स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ने की मांग पर पलटवार करते हुए भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पहले कांग्रेस शासित अथवा सरकार में भागीदार राज्यों पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों व स्वास्थ्य मंत्रियों से इस्तीफ़ा माँगना चाहिए जहां कोरोना के हालात गंभीर हैं। उत्तराखंड में हालात को तुलनात्मक रूप से बेहतर बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने कहा कि मुख्यमंत्री रावत के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग पूरी शक्ति से लड़ी जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस महामारी है और वर्तमान में पूरी दुनिया में इससे जंग लड़ी जा रही है लेकिन इस लड़ाई में कांग्रेस का रवैया केंद्र सरकार व भाजपा शासित राज्यों की सरकारों के कार्यों में बाधा डालने का है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में कोई योगदान दिए बिना कांग्रेस उत्तराखंड में भी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कहीं धरने देने, कहीं प्रदर्शन करने और कहीं सड़कें बाधित करने जैसे काम कर कोरोना वायरस संक्रमण को बढ़ाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना के खिलाफ जंग मुख्यमंत्री रावत के नेतृत्व में मजबूती से लड़ी जा रही है और उसे उनसे स्वास्थ्य मंत्रालय छोड़ने के लिए कहने से पहले पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों व स्वास्थ्य मंत्रियों से इस्तीफा मांगना चाहिए जहां कोरोना के हालात गंभीर हैं। भसीन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय के मुकाबले अब उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं में कई गुना सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में कांग्रेस के समय से दोगुना से अधिक डॉक्टर हैं और प्रदेश में पांच कोविड अस्पताल, 12 कोविड स्वास्थ्य केंद्र, 356 कोविड देखभाल केंद्र, 27061 आइसोलेशन बेड, 381 वेंटिलेटर, 479 आईसीयू बिस्तर उपलब्ध हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gFyNOt

जेईई-नीट को स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस का धरना

देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड कांग्रेस ने जेईई और नीट की अगले माह होने वाली परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को यहां सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने धरना दिया । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में धरने पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित किया जाना चाहिए। सिंह ने कहा कि खुद छात्र और उनके माता-पिता स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षाएं आयोजित करने के पक्ष में हैं। वहीं, प्रदेश भाजपा ने इस संबंध में कहा कि कांग्रेस भ्रम की स्थिति में है और उसे खुद नहीं पता कि वह चाहती क्या है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि सरकार परीक्षाओं को स्थगित कर उन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती जिन्होंने इनके लिए कड़ी मेहनत की है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3b7q1b2

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 588 नए मामले, 11 मरीजों की मौत

देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 588 नए मरीज मिले, जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,865 हो गया। इसके अलावा 11 मरीजों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 185 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 120, उधमसिंह नगर में 72, चमोली में 58 और नैनीताल में 55 मरीज सामने आए। शुक्रवार को कोरोना ने 11 और मरीजों की जान ले ली। आठ मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि एक अन्य की मृत्यु दून मेडिकल कॉलेज में हुई। दो अन्य ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 239 हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 12124 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 5440 है। प्रदेश में कोविड-19 के 62 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32xJ9eh

रुद्रपुर: दामाद ने सास-ससुर और 2 सालियों की हत्या कर घर में दफनाए शव, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलकित शुक्ला, रुद्रपुर रुद्रपुर की राजा कॉलोनी में एक घर से चार नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। घर से नर कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हत्याकांड के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को उसके सास, ससुर और दो सालियों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। रिहायशी क्षेत्र में घर से चार नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। दरअसल ट्रांसिट कैंप थाना क्षेत्र की राजा कालोनी में हीरालाल अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते थे। हीरालाल की बड़ी बेटी की शादी नरेंद्र के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि दामाद नरेंद्र की अपने ससुर हीरालाल की प्रॉपर्टी पर नजर थी और वह ससुर की सारी प्रॉपर्टी अपने नाम करवाना चाहता था। जब ससुर ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया तो उसने किराएदार के साथ मिलकर पिछले साल अप्रैल 2019 में सास, ससुर और दोनों सालियों की हत्या करके उनके शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। रिश्तेदार के शक के बाद हुआ खुलासा लगभग डेढ़ साल पहले हत्या कर दफनाए गए 4 शवों के बारे में किसी को खबर भी नहीं हुई। तभी से मकान का ताला भी बंद था। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी नरेंद्र ने ससुर के एक रिश्तेदार दुर्गाप्रसाद को सास-ससुर की 1 साल पहले मौत हो जाने की खबर दी। नरेंद्र की इस बात पर दुर्गाप्रसाद को शक हुआ और उन्होंने रुद्रपुर आकर पूछताछ की। जब उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। घर से बरामद हुए 4 नर कंकाल पुलिस ने जानकारी मिलते ही आरोपी नरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारे राज खोल दिए। आरोपी ने जब अपने गुनाहों की दास्तान बताई तो पुलिस अधिकारी भी हक्के बक्के रह गए। रुद्रपुर के सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मौके से 4 नर कंकाल बरामद हुए हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है। मामले में आगे की कार्रवाई अभी जारी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2EzQu51

जनधन योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार हुआ: रावत

देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार हुआ है और सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि सीधे गरीब व्यक्ति के खाते में पहुंच रही है। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जन-धन योजना को आजादी के बाद की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक बताते हुए कहा कि इसने सफलतापूर्वक छह वर्ष पूरे कर लिए हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई वित्तीय समावेशन की इस योजना से गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी सुधार आया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी इसका काफी फायदा हुआ है और राज्य में जन-धन योजना के कुल लाभार्थियों की संख्या 26,45,447 है। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों में 17,52,536 और शहरी क्षेत्रों में 8,92,911 लाभार्थी हैं। राज्य के लाभार्थियों के खाते में कुल 1345.42 करोड़ रुपये हैं। गरीबों के उत्थान में सहायक सिद्ध हो रही प्रधानमंत्री जन-धन योजना के लिए मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3lq527S

उत्तरकाशी में सड़क परियोजना में कार्यरत कंपनी के दो अधिकारियों पर मुकदमा

उत्तरकाशी, 28 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी ‘ऑल वेदर रोड परियोजना’ का काम कर रही कंपनी ‘रानी कंस्ट्रक्शन’ के दो अधिकारियों पर मजदूरों से पृथक-वास नियमों का पालन न कराने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। डुंडा के उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया कि अपने मजदूरों से पृथक-वास नियमों का पालन न कराने पर कंपनी के परियोजना प्रबंधक और साइट प्रभारी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं आपराधिक दंड संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पृथक-वास नियमों और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन जरूरी है तथा नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31Booz2

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मीटिंग में मौजूद राज्य मंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव

करन खुराना, हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री ने सोमवार को हरिद्वार के मेला सभागार में की एक बैठक ली। इसमें हरिद्वार के राज्य मंत्री भी मौजूद थे। बुधवार को राज्य मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएमओ हरिद्वार डॉ शंभू झा ने बताया कि विनोद आर्या का सैंपल भेजा गया था, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राइमरी कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज जुलाई महीने में कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद एम्स में भर्ती होकर उन्होंने इलाज कराया। इसके बाद ठीक होने पर वह काम पर लौटे। कैबिनेट मंत्री की इस बैठक में जिलाध्यक्ष बीजेपी जयपाल सिंह चौहान, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक ममता राकेश, सीडीओ विनीत तोमर, जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर, मेयर हरिद्वार अनीता शर्मा और अन्य कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गईं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hBHt9M

ऋषिकेश: विदेशी महिला पर्यटकों ने कराया न्यूड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर पोस्ट, केस दर्ज

पुलकित शुक्ला, ऋषिकेश योग नगरी ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला और अन्य गंगा घाटों पर विदेशी महिलाओं ने न्यूड फोटोशूट और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद मुनि की रेती थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। मामले की जांच चल रही है। ऋषिकेश अपने शुद्ध वातावरण और मनोरम दृश्यों के कारण देश और विदेशी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। साल भर में हजारों ऋषिकेश आते हैं और यहां कई दिनों तक प्रवास करते हैं। लेकिन कई बार विदेशी नागरिक ऋषिकेश की धार्मिक मर्यादाओं को लांघ जाते हैं। हाल ही में एक ताजा मामला मुनी की रेती थाना में दर्ज हुआ है। मामले में की गई पुलिस से शिकायत नगरपालिका के स्थानीय सभासद गजेंद्र सिंह सजवाण ने सोमवार को पुलिस को शिकायत दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में होटलों में ठहरे कुछ विदेशी नागरिक तपोवन क्षेत्र में गंगा घाटों और लक्ष्मण झूला पर महिलाओं की नग्न तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इनमें कुछ स्थानीय युवा भी शामिल हैं। शिकायतकर्ता गजेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि विदेशी नागरिकों के ऐसे कृत्यों से क्षेत्र की छवि धूमिल हो रही है। ऐसे कृत्य करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। 'दोषी पर की जाएगी सख्त कार्रवाई' मुनी की रेती थानाध्यक्ष आर के सकलानी ने बताया, 'शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31zbNfF

विवादास्पद बयान के बाद भगत ने कहा, मोदी विश्व के महानतम नेता

देहरादून,27 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बृहस्पतिवार को विवास्पद बयान देने के बाद उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उनके बात को सही ढंग और सही परिप्रेक्ष्य में नहीं दिखाया गया। यहां जारी एक बयान में भगत ने कहा कि मोदी विश्व के महानतम नेता हैं और उनके बयान को सही परिप्रेक्ष्य में नहीं दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं अपितु विश्व के महानतम नेता हैं और देश का जनमानस उनके साथ है।'' इससे पहले, यहां संवाददाताओं से बातचीत में भगत ने कहा कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी और विधायकों को क्षेत्र में जाकर मेहनत करने के बाद ही लोग उन्हें वोट देंगे। उन्होंने कहा, ''अब ऐसा नहीं है कि लोग मोदी के नाम से वोट दे देंगे। बहुत दे दिए मोदी के नाम से वोट। आगे उन्हें स्वयं मेहनत करनी होगी।'' भगत ने कहा कि अगर विधायक केवल मोदी के नाम से जीतने का भाव मन में रखेंगे,तो यह गलत होगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के सामने अब सबसे बड़ा लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव है और उन्होंने विधायकों को अपने क्षेत्रों में जाने और कड़ी मेहनत करने को कहा। भगत स्वयं नैनीताल के कालाढूंगी से विधायक हैं। भगत ने यह भी साफ किया कि विधायकों को टिकट दिए जाने से पहले उनका प्रदर्शन देखा जाएगा। हांलांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी विधायकों का प्रदर्शन अच्छा ही होगा। मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने भगत के बयान को मोदी लहर की समाप्ति की स्वीकारोक्ति के रूप में लेते हुए इसपर चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा, ''हम भगत को सही बयान जारी करने के लिए बधाई देते हैं। उन्होंने स्वीकार किया है कि मोदी लहर समाप्त हो गयी है इसलिए वे अपने विधायकों को वोट के लिए अपने प्रदर्शन पर भरोसा करने की सलाह दे रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि यह इस तथ्य की स्वीकारोक्ति भी है कि पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के संसदीय चुनाव केवल मोदी के नाम से ही जीते थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2FUfwMr

उत्तराखंड में रिकॉर्ड 728 नए कोविड-19 मरीज मिले

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में बहस्पतिवार को एक दिन में रिकार्ड 728 नए कोविड—19 मरीज जुड़ गए जिससे महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 17,277 हो गया । इसके अलावा नौ मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोनावायरस से संक्रमित सर्वाधिक 175 ताजा मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि देहरादून में 150, नैनीताल में 122, उधमसिंह नगर में 77, टिहरी गढ़वाल में 49, उत्तरकाशी में 45 और अल्मोड़ा में 44 मरीज सामने आए। बृहस्पतिवार को कोरोना ने नौ और मरीजों की जान ले ली । आठ मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि एक अन्य मरीज की मृत्यु हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई । अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 228 हो चुकी है । प्रदेश में अब तक कुल 11, 775 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5215 है । कोविड-19 के 59 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34zh20W

मोदी लहर के सहारे 2022 के विधानसभा चुनावों में नैया पार नहीं होगी: भगत

देहरादून,27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में मोदी लहर के सहारे किसी पार्टी विधायक की नैया पार नहीं होगी और लोगों का वोट पाने के लिए उन्हें क्षेत्र में जाकर स्वयं मेहनत करनी होगी । संवाददाताओं से बातचीत में भगत ने यहां कहा कि मोदी लहर के सहारे अब किसी की नैया पार नहीं होगी और विधायकों को क्षेत्र में जाकर मेहनत करने के बाद ही लोग उन्हें वोट देंगे। उन्होंने कहा, “अब ऐसा नहीं है कि लोग मोदी के नाम से वोट दे देंगे। बहुत दे दिए मोदी के नाम से वोट। आगे उन्हें स्वयं मेहनत करनी होगी।” उन्होंने कहा कि अगर विधायक केवल मोदी के नाम से जीतने का भाव मन में रखेंगे, तो यह गलत होगा । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के सामने अब सबसे बड़ा लक्ष्य 2022 का विधानसभा चुनाव है और उन्होंने विधायकों को अपने क्षेत्रों में जाने और कड़ी मेहनत करने को कहा है । भगत स्वयं नैनीताल के कालाढूंगी से विधायक हैं । भगत ने यह भी साफ किया कि विधायकों को टिकट दिए जाने से पहले उनका प्रदर्शन देखा जाएगा । हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी विधायकों का प्रदर्शन अच्छा ही होगा । मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भगत के बयान को मोदी लहर की समाप्ति की स्वीकारोक्ति के रूप में लेते हुए इसपर चुटकी ली है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा, “हम भगत को सही बयान जारी करने के लिए बधाई देते हैं । उन्होंने स्वीकार किया है कि मोदी लहर समाप्त हो गयी है । इसलिए वे अपने विधायकों को वोट के लिए अपने प्रदर्शन पर भरोसा करने की सलाह दे रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह इस तथ्य की स्वीकारोक्ति भी है कि पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के संसदीय चुनाव केवल मोदी के नाम से ही जीते थे ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32wUVFO

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत बोले- करनी होगी मेहनत, मोदी लहर के सहारे नैया पार नहीं

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आठवें प्रदेश अध्यक्ष हैं। बंशीधर का कहना है कि मैं अपने दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा और काबिल व होनहार लोगों को पार्टी में शामिल होने का मौका दूंगा,जो कि वास्तव में प्रदेश के हित के लिए काम कर सकें। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों में जीतने के लिए विधायकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बंशीधर का कहना है कि इस बार विधायकों को चुनाव में जीतने के लिए स्वयं ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के सामने अपनी प्रतिभा को दिखाना होगा और लोगों से वोट प्राप्त करने होंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, 'इस बार के सहारे अब किसी की भी नैया पार नहीं होगी। स्वयं ही विधायकों को मेहनत करनी पड़ेगी, सबको प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाना होगा और वहां लोगों से वोट मांगने होंगे।' इस बात की जताई उम्मीद के अध्यक्ष ने यह भी कहा, 'पहले की तरह अब ऐसा नहीं होगा कि मोदी के नाम से ही विधायकों को वोट मिल जाएगा।' इन तमाम बातों के साथ ही बंशीधर ने अपनी पार्टी के विधायकों से यह उम्मीद की है कि वे इस बार विधानसभा चुनाव के लिए मेहनत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट प्राप्त करने में सक्षम होंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hBpOPt

फार्मासिस्ट के कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल बंद

पिथौरागढ़, 27 अगस्त (भाषा) पिथौरागढ़ जिला अस्पताल के एक फार्मासिस्ट के कोविड—19 से पीड़ित पाए जाने के बाद अस्पताल को बृहस्पतिवार को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया । पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी हरीश पंत ने कहा, “हमने एहतियात के तौर पर अस्पताल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है । फार्मासिस्ट के कोविड 19 से पीड़ित होने की बुधवार शाम को पुष्टि हुई थी।” हालांकि, उन्होंने बताया कि अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड खुला रहेगा जहां चिकित्सक मरीजों को टेलीफोन के जरिए उपचार देंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/32qauPu

ये हैं इतिहास के 9 सबसे अमीर लोग, जानिए इनकी दौलत के बारे में...

क्या आपको पता हैं कि इतिहास में अभी तक का सबसे अमीर शख्स कौन था? आइए जानते हैं उस शख्सियत का नाम जिसकी संपत्ति का आकंड़ा आपको हैरान कर देगा.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2FZawGp

Uttarakhand News: नहीं सुधरे विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, माफी मांगने के 3 दिन बाद ही उड़ाई नियमों की धज्जियां

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा के प्रणव सिंह चैंपियन अपने रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं। 3 दिन पहले ही पार्टी ने उनका निष्कासन वापस लिया था और 13 महीने से पार्टी से निष्कासित चल रहे विधायक को माफी मांगने के बाद पार्टी में शामिल किया था। लेकिन चैंपियन इससे सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं। बीजेपी में दोबारा शामिल होने के बाद चैंपियन ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को फिर से नियम-कानून को ताक पर रखकर शक्ति प्रदर्शन किया है। चैंपियन ने दर्जनों हूटर लगी गाड़ियों के काफिले के साथ शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक के समर्थक गाड़ियों से बाहर हथियार निकाल कर बैठे नजर आए और गाड़ियों के हूटर के साथ तेज आवाज और म्यूजिक के साथ पूरे क्षेत्र में हंगामा मचा दिया। बता दें कि 13 महीने पहले भारतीय जनता पार्टी ने चैंपियन को अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था लेकिन आचरण में सुधार लाने और माफी मांगने के बाद 3 दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में चैंपियन को फिर से पार्टी में शामिल किया गया। पार्टी में शामिल होते ही चैंपियन ने फिर ये दिखा दिया वे अनुशासन का दावा करने वाली बीजेपी की नीतियों पर नहीं बल्कि अपने ही अंदाज में राजनीति करेंगे। चैंपियन के इस नए कारनामे की चारों तरफ चर्चा हो रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34AIcEv

बुधवार, 26 अगस्त 2020

अच्छी खासी सैलरी वाली नौकरी छोड़ शुरू की फिनटेक कंपनी, मिनटों में मिलता है लोन

2018 में लॉन्च हुई नीरा (NIRA) एक फिनटेक कंपनी है जो छोटे लोन और व्यवसाय के लिए भारतीयों को लोन मुहैया कराती है. लोन की रकम 2500 रुपए से 1 लाख तक की होती है.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2QG30m9

देहरादून: जमीन पर पटककर पुलिस ने महिला की बेरहमी से की पिटाई

पुलकित शुक्ला, देहरादून देहरादून में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बीती रात एक दारोगा और सिपाही एक आरोपी को हिरासत में लेने उसके घर पहुंचे। घर में दाखिल होने पर महिलाओं की पुलिसकर्मियों के साथ कहासुनी हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अपना आपा खो दिया और महिला को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर पर वायरल कर दिया। वीडियो को देखकर लोग की आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस को अमानवीय और संवेदनहीन बता रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है पुलिसकर्मी महिला को जमीन पर पटककर पीट रहा है। हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी महिला के साथ मारपीट की बात से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिसकर्मी एक युवती की शिकायत पर एक आरोपी युवक को उठाने गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की शिकायत है कि आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करता है। मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। वीडियो में महिला भी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रही हैं। डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YBMU1a

चार धाम सड़क परियोजना :समिति ने उत्तराखंड के पर्वतीय ढालों पर बेतरतीब खुदाई के खिलाफ चेतावनी दी

देहरादून, 26 अगस्त (भाषा) उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति के सदस्यों ने महत्वाकांक्षी चार धाम सड़क परयोजना के तहत उत्तराखंड के पर्वतीय ढालों पर ‘‘बेतरतीब तरीके से जारी खुदाई’’ के खिलाफ चेतावनी दी और कहा है कि यह ‘‘एक बहुत बड़ी गलती’’ साबित होगी। उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिये बारहमासी सड़क संपर्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से करीब 900 किमी सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में रखी थी। परियोजना के पर्यावरणीय पहलू पर गौर करने के लिये गठित समिति के दो वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि खुदाई अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), राष्ट्रीय राजमार्ग एवं आधारभूत ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) तथा सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) बहुत ही गैर जिम्मेदाराना तरीके से अपना काम कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष रवि चोपड़ा ने कहा , ‘‘उन्होंने खतरनाक पर्वतीय ढालों की पहचान करने, परियोजना के तहत मलबा हटाने की उपयुक्त व्यवस्था के बाद पहाड़ को काटे जाने, फुटपाथ बनाने और सड़क के किनारे पौधे लगाने के हमारे सुझावों की अनदेखी की है।’’ उन्होंने कहा कि पर्वतीय ढाल पर चट्टानों को काटने का कार्य गैर जिम्मेदाराना तरीके से किया जा रहा है, मलबा नीचे वन, खेत और मकानों पर गिर रहा है। चोपड़ा के अनुसार, उपयुक्त निपटारा तंत्र का अभाव होने के चलते ऐसा हो रहा है। समिति ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा उच्चतम न्यायालय को जुलाई में अपनी सिफारिशें सौंपी थी ताकि परियोजना के क्रियान्वयन में हो रही गलतियों को ठीक किया जा सकते। समिति के सदस्य एवं भूगर्भ वैज्ञानिक नवीन जुयाल ने कहा, ‘‘परियोजना के तहत खुदाई अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। इस कार्य में पर्वतीय क्षेत्र की भूगर्भीय संरचना को ध्यान में नहीं रखा जा रहा है। ’’ उन्होंने कहा कि यदि पर्वतीय ढालों की इस कदर खुदाई की जाएगी तो यह पूरी घाटी को भूगर्भीय रूप से अस्थिर कर देगी, जो पहले से भी भूकंप, अचानक बाढ़ आने और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं के लिये संवेदनशील है। जुयाल ने कहा, ‘‘विशेषज्ञों के सुझावों की अनदेखी करते हुए जिस तरह से परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से एक बहुत बड़ी गलती होगी। ’’ उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिये बारहमासी संपर्क मुहैया करने के लिये जो सड़क बनाई जा रही है वह आपदा संभावित होगी और भूस्खलन का एक नया क्षेत्र होगी। उन्होंने अवैज्ञानिक तरीके से भूस्खलन के कम से कम चार संभावित क्षेत्र निर्मित कर दिये जाने का जिक्र किया। जुयाल ने कहा कि एक आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, परियोजना के क्रियान्वयन के लिये कम से कम 50,000 पेड़ काटे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक और खामी यह है कि इसे (परियोजना को) 53 छोटे-छोटे हिस्सों में बांटा गया है ताकि पर्यावरण प्रभाव आकलन अध्ययन से बचा जा सके जो कि 100 किमी और इससे अधिक की किसी परियोजना के लिये अनिवार्य है। जुयाल और समिति के सदस्य एक अन्य वैज्ञानिक हेमंत ध्यानी ने 59 पृष्ठों की रिपोर्ट में यह चिंता प्रकट की है। यह रिपोर्ट पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को सौंपी गई है। इसका शीर्षक ‘ए डिफरेन्ट व्यू : ए हिमालयन ब्लंडर’ है। उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिये पांच फुट चौड़ा ‘अष्टपथ’ बनाने का भी सुझाव दिया है। चार धाम में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ आते हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Ekpgzq

उत्तराखंड में छह और कोविड मरीजों की मौत, 530 नए मामले सामने आए

देहरादून, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को कोविड—19 ने छह और मरीजों की जान ले ली जबकि 530 नए मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से संक्रमितों का आंकडा 16549 हो गया । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी यहां बुलेटिन के अनुसार, चार कोविड मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोडा जबकि दो अन्य ने हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में अंतिम सांस ली । अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 219 हो चुकी है । कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 170 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि नैनीताल में 81, हरिद्वार में 80 और उधमसिंह नगर में 64 मरीज सामने आए । प्रदेश में अब तक कुल 11524 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4749 है । प्रदेश में कोविड 19 के 57 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aVWTTY

अखाडा परिषद ने की अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग

हरिद्वार, 26 अगस्त (भाषा) हरिद्वार में अगले साल होने वाले कुंभ की तैयारियों को लेकर साधु-संतों की संस्था अखिल भारतीय अखाडा परिषद की बुधवार को यहां बैठक हुयी। इसमें राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए दिवंगत विहिप नेता अशोक सिंघल को भारत रत्न देने की मांग की गयी। बैठक में अखाडा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज और महामंत्री हरि गिरि महाराज सहित सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि संतों ने भाग लिया। जूना अखाड़ा स्थित माया देवी मंदिर परिसर में संपन्न बैठक में अगले साल होने वाले कुंभ से जड़े कार्यो की ‘धीमी गति’ पर नाराजगी जताई गयी । नरेन्द्र गिरी महाराज की अध्यक्षता में हुई बैठक में 13 अखाड़ों के लिए 13 घाट और तीन अखाड़ों के लिए भूमि आवंटित करने की मांग भी की गई। दिगम्बर, निर्मोही और निर्वाणी अणी अखाडों के लिए भूमि आवंटित करने की मांग की गयी । बैठक में महाराष्ट्र में पालघर के संत हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग का प्रस्ताव भी पारित किया गा। बैठक में अशोक सिंघल को भारत रत्न दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा राम मंदिर में सहयोग करने वाले संतों के नाम से कीर्ति स्तम्भ बनाए जाने तथा हरिद्वार में लक्सर रोड पर भगवान श्रीचंद्र गेट बनवाने की भी मांग की गयी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3grrWbb

पृथक-वास में गए रावत,मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित

देहरादून, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पृथक-वास में जाने के कारण बुधवार को होने वाली राज्य मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गयी है। यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह बैठक अब दो सितंबर को होगी । रावत की मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण रिपोर्ट आई थी जिसमें उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी,लेकिन वह एहतियातन तीन दिन के लिए पृथक-वास पर हैं। सोशल मीडिया पर मंगलवार को यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों तथा परिवार सहित जांच कराई थी और सभी की रिपोर्ट ठीक आई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सावधानी हेतु अगले तीन दिन आइसोलेशन में रहूंगा और अपने आवास में ही जनसामान्य एवं राज्य के विकास संबंधी शासन के कार्य फोन पर और वर्चुअली देखूंगा।’’ मुख्यमंत्री ने अपने एक सलाहकार के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमण की जांच कराई थी। ताजा आंकडों के अनुसार, कल मंगलवार तक प्रदेश में संक्रमितों का आंकडा 16,014 तक पहुंच चुका है और महामारी से 213 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34AkVCU

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीन दिन के लिये स्व पृथक-वास में गये

देहरादून, 25 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी लेकिन वह एहतियातन तीन तीन दिन के लिए स्व पृथक-वास में चले गये हैं । सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा मैंने परिवार सहित कोरोना टेस्ट करवाया और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है । मुख्यमंत्री ने कहा, ' सावधानी हेतु अगले तीन दिन आइसोलेशन में रहूंगा और अपने आवास में ही जनसामान्य एवं राज्य के विकास संबंधी शासन के कार्य फोन पर और वर्चुअली देखूंगा ।' मुख्यमंत्री ने अपने एक सलाहकार के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना टेस्ट कराया था ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jirWfp

उत्तराखंड में कोरोना वायरस से छह और मरीजों की मौत, 485 नये मामले सामने आये

देहरादून, 25 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड—19 से छह और मरीजों की मौत हो गई जबकि 485 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 16,014 हो गयी। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार तीन मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि दो मरीजों की देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में जबकि एक अन्य की मौत हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 213 हो चुकी है। इसके अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 126 नये मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि देहरादून में 120, उधमसिंह नगर जिले में 90, उत्तरकाशी में 40 और नैनीताल में 39 मामले सामने आए। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 11,201 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,545 है। प्रदेश में कोविड-19 के 55 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gwPrQe

उत्तराखंड के टिहरी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.4 तीव्रता

देहरादून उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि करने के साथ ही ये स्पष्ट किया है कि अब तक इस घटना में किसी तरह के जानमाल की सूचना नहीं है। नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, टिहरी जिले में मंगलवार शाम करीब 6 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रेकॉर्ड की गई है। फरवरी में भी आया था भूकंप बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में भी उत्तराखंड के तमाम हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 8 फरवरी 2020 को उत्तराखंड के कुमाऊं में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई थी। हालांकि इस दौरान भी यहां पर जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31ryCBZ

Uttrakhand news: निजी लैब का गजब कारनामा, एक ही कोरोना जांच की दी दो अलग रिपोर्ट

पुलकित शुक्ला, देहरादून कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक निजी टेस्टिंग लैब की जांच में गड़बड़ी सामने आई है। देहरादून में एक निजी लैब ने एक महिला के एक ही सैम्पल की दो जांच रिपोर्ट बनाकर दे दी। इनमे से एक रिपोर्ट पॉजिटिव तो दूसरी निगेटिव आई। निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर महिला विदेश रवाना हो गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि महिला कोरोना पॉजिटिव है या निगेटिव। मामला स्वास्थ्य सचिव तक जा पहुंचा है। दरअसल देहरादून के धर्मपुर की एक महिला को विदेश जाना था जिसके लिये उन्हें कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत थी। महिला ने 19 अगस्त को एक निजी लैब में कोरोना की आईटीपीसीआर जांच कराई। 21 अगस्त को लैब ने महिला को दी। इनमे से एक रिपोर्ट नेगटिव और दूसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव की दी गई। निगेटिव रिपोर्ट लेकर महिला विदेश यात्रा पर रवाना हो गई। हालांकि दो अलग रिपोर्ट आने पर परिजनों ने बीएएमएस डॉ भारत सब्बरवाल से बात की डॉ सब्बरवाल ने दोनों रिपोर्टों के मिलान किया तो पाया कि निगेटिव और पॉजिटिव के अलावा बाकी सब कुछ सामान था। डॉ सब्बरवाल ने निजी लैब की इस गड़बड़ी की शिकायत स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर की। तो क्या मौके का फायदा उठा रहीं निजी लैब? कोरोना महामारी के चलते कई जगह पर आवाजाही के लिए सरकार ने 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का नियम बना रखा है। इसके लिए लोग निगेटिव रिपोर्ट की अपेक्षा करते हुए जांच करवा रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पहले रिपोर्ट पॉजिटिव दी जा रही है और बाद में साठ-गांठ के बाद रिपोर्ट को बदला जा रहा है। हालांकि जांच में पुष्टि हो जाने के बाद ही इसका सच सामने आ सकता है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी का कहना है कि एक ही व्यक्ति की जांच की दो अलग अलग रिपोर्ट आना ठीक नही है। इस संबंध में आईसीएमआर की सख्त गाइडलाइन हैं। फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hnoXC1

विधायक महेश नेगी ने खुद को बताया बेकसूर, कांग्रेस कर रही डीएनए जांच की मांग

पुलकित शुक्ला, देहरादून महिला से दुष्कर्म के आरोपों में घिरे द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी ने पार्टी के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। शिकायतकर्ता महिला उन्हें साजिश के तहत फंसाने की कोशिश कर रही है। इसमें कुछ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। जल्दी ही साक्ष्य लेकर वे मीडिया के सामने आएंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को विधायक नेगी को तलब किया था। विधायक नेगी ने कहा कि वे पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन पर आरोप लगाने वाली महिला पहले भी कुछ लोगों को गलत तरीके से फंसा चुकी है। वे इन मामलों से जुड़े सबूतों को जुटा रहे हैं। वे इन सबूतों को पुलिस को सौंपेंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पहले महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और जब उनकी पत्नी ने महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो महिला ने उल्टा उनके ऊपर ही दुष्कर्म के आरोप लगा दिए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि विधायक ने अपना पक्ष पार्टी के समक्ष रखा है। उन्होंने कुछ दस्तावेज भी दिखाए हैं। मामले में पुलिस अपना काम कर रही है और वे भी जांच के परिणामों की प्रतीक्षा करेंगे। कांग्रेस की मांग, डीएनए जांच कराएं सरकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पुलिस सरकार के दबाव में है और लीपापोती में जुटी हुई है। गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास है और मुख्यमंत्री भी कह चुके हैं कि विधायक महेश नेगी डीएनए जांच के लिए तैयार हैं। तो सरकार क्यों विधायक की डीएनए जांच से बच रही है। सरकार को जल्द से जल्द डीएनए जांच करवा कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। प्रीतम सिंह ने कहा कि विधायक महेश नेगी का कांग्रेसी नेताओं पर आरोप लगाना बेबुनियाद है। कांग्रेस का कोई भी नेता इस प्रकरण में शामिल नहीं है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/31okLfM

कांग्रेस विधायक के मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय शब्द बोलने पर भाजपा ने कांग्रेस से माफी मांगने को कहा

देहरादून, 25 अगस्त (भाषा) हाल में उत्तराखंड के जसपुर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए कथित तौर पर अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करने तथा एक अधिकारी के साथ गाली—गलौच करने और उसे धमकाने की निंदा करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस नेतृत्व से इसके लिए माफ़ी माँगने को कहा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेन्द्र भसीन ने यहां कहा कि उधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र के विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए अशोभनीय शब्दों के इस्तेमाल, कोरोना महामारी के कार्य में हस्तक्षेप करने की कोशिश, अधिकारी को धमकाने व अपशब्दों के प्रयोग की भाजपा कड़े शब्दों में निंदा करती है और कांग्रेस नेतृत्व से अपने विधायक के व्यवहार के लिए माफ़ी माँगने की अपेक्षा रखती है। गौरतलब है कि जसपुर के एक मोहल्ले में कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला मिलने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उसे सील कर दिया। हालांकि, मोहल्ले की एक गली को गलत सील किए जाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। इस पर मौके पर पहुंचे विधायक ने अधिकारियों से बात की लेकिन इसी दौरान उनका गुस्सा भड़क गया और उनके मुंह से मुख्यमंत्री रावत के लिए कथित तौर पर अशोभनीय शब्द निकल गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jhf60X