![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/73050451/photo-73050451.jpg)
देहरादून पहाड़ों में चटख धूप और मैदानों में कोहरे के चलते इस बार नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों ने उत्तराखंड के हिल स्टेशनों की ओर जोर-शोर से रुख किया। उत्तराखंड के हिल स्टेशनों समेत मैदानी क्षेत्रों के शहरों में भी नए साल में जश्न की तैयारियों के व्यापक इंतजाम के बीच स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों ने भी नए साल का स्वागत किया। पर उत्तराखंड के देहरादून शहर समेत मसूरी, चकराता, नैनीताल, रानीखेत, भीमताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, गागर, औली, जोशीमठ, चोपता, दुगलबिटा, पौड़ी, टिहरी, धनौल्टी, चकराता, ऋषिकेश और अन्य भी पर्यटकों के स्वागत के लिए विशेष रूप से तैयार दिखे। नैनीताल, मसूरी और चकराता में अधिकांश होटल फुल रहे। होटलों में जमकर हुई बुकिंग दून और ऋषिकेश में लगभग सभी बड़े होटल, रेस्तरां और रिसॉर्ट में थर्टी फर्स्ट को जश्न के कार्यक्रमों की पूरी तैयारी थी। तीर्थनगरी और आसपास के होटल, रिसॉर्ट और कैंप संचालक लंबे वक्त से इसकी तैयारी में लगे थे। तपोवन क्षेत्र के नौ से अधिक होटल और कैंप मनाते दिखे। तपोवन, शिवपुरी, लक्ष्मणझूला आदि स्थानों जगहों पर बने होटल और कैंपों में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों से लोग पहुंचते हैं। चकराता में ज्यादातर होटलों में इस बार नए साल के स्वागत के लिए बोन फायर की थीम को आधार रखा गया। नैनीताल में उमड़े पर्यटकों ने साल के अंतिम दिन झील में नौकायन से लेकर माल रोड में भी चहलकदमी कर इस पर्यटक नगरी की चटख धूप किया आनंद लिया। औली में पर्यटकों ने बरफ के नजारे लिए। पौड़ी से खिलखिलाते हिमालय पर नजर गड़ाए बैठे पर्यटक इस नगरी के मौसम का भी लुत्फ लेते नजर आए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2thI4Jx