गुरुवार, 4 नवंबर 2021

उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केदारनाथ के लिए रवाना...आदि शंकराचार्य की मूर्ति का करेंगे अनावरण

देहरादूनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। सुबह करीब 7 बजे वह देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वह सीधे केदारनाथ धाम () के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद केदारनाथ धाम की यह उनकी पांचवीं यात्रा है। केदारनाथ पहुंचकर वह भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वह यहां पर आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की इस प्रतिमा का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। यह प्रतिमा 12 फुट ऊंची और 35 टन वजनी है। आदि शंकराचार्य की समाधि का करेंगे लोकार्पण शुक्रवार को देहरादून एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। साल 2013 में आई आपदा में शंकराचार्य की समाधि भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसे भी दोबारा बनवाया गया है। प्रधानमंत्री इस नई समाधि और कुछ और परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। केदारनाथ में पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर उधर प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर केदारनाथ धाम में भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केदारनाथ में मौजूद रहकर तैयारियों को देख रहे उत्तराखंड सरकार में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, 'कुछ ही क्षणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। वे आदि शंकराचार्य की मूति का लोकार्पण करने वाले हैं। जो नई केदारपुरी यहां बसाई गई है, उसका भी उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाएगा।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3CMkDqM

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें