अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के समापन पर मंगलवार को नड्डा ने रूद्रपुर में उन लोगों से मुलाकात के दौरान यह बात कही जिन्होंने देश में लगे आपातकाल के दौरान जेल की सजा काटी थी।
नड्डा ने कहा कि आपातकाल लागू कर इंदिरा गांधी सरकार ने भारत के लोकतंत्र पर एक धब्बा लगाया और जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि उस क्रूर और कठोर समय को कभी नहीं भूला जा सकता और कांग्रेस को दमनकारी कार्य के लिए कभी माफ नहीं किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष ने उस दौरान जेल में रहे 'लोकतंत्र के सिपाहियों' के अनुभव सुने और कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत देश में लोकतंत्र है। भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें शाल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि भाजपा उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर चल रही है।
नड्डा ने कहा कि 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर भारत ने दिखा दिया है कि वह हर तरह से आत्मनिर्भर है। बाद में, नड्डा ने शहीद उधम सिंह को एक महान क्रांतिकारी बताते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kKvYka
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें