शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

Car accident in Uttarakhand: अलकनंदा में गिरी कार, चट्टान से दो घंटे तक चिपककर चिल्लाता रहा, ऐसे बची जान

देहरादून 32 वर्षीय आकाश राठी बुधवार देर रात अपने चचेरे भाई 34 वर्षीय संदीप राठी के साथ ब्रदीनाथ जा रहे थे। वे हरिद्वार से निकले और रास्ते में तभी पौड़ी गढ़वाल जिले में श्रीनगर के पास आधी रात के करीब यह दुर्घटना हो गई। कार नदी में गिरने के बाद, संदीप कार सहित बह गए, जबकि आकाश लगभग दो घंटे तक चट्टान से चिपके रहे। उनकी आंखों के सामने मौत गुजर रही थी। हालांकि दो घंटे बाद उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने बचा लिया। तैरना आता था इसलिए बची जान बचाव में शामिल एसडीआरएफ टीम के सदस्य उपेंद्र इष्टवाल ने बताया कि आकाश नदी में गिर गया क्योंकि उसका दरवाजा खुला था। चूंकि वह तैरना जानता था, इसलिए वह पास की चट्टान तक पहुंचने में कामयाब रहा और उससे चिपक गया। दो घंटे तक वह ऐसे ही चट्टान से चिपका रहा। इस बीच गुरुवार शाम संदीप राठी के शव को बाहर निकाला गया। उसका शव कार समेत बाहर निकाला गया। वह हरिद्वार के नरसन में एक काम करता था। आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को दी सूचना उपेंद्र ने कहा कि आकाश भाग्यशाली था कि मदद के लिए उसकी पुकार हाईवे पर पास के एक होटल के कर्मचारियों तक पहुंची। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि यह उसका सौभाग्य है कि नदी का जल स्तर नहीं बढ़ा और जिस चट्टान से वह चिपके हुए थे, वह नहीं डूबा। आकाश का चल रहा इलाज एसडीआरएफ के एक जवान ने कहा कि आकाश को जब बचाया गया, वह बहुत सदमे में था। उसे श्रीनगर के एक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है और फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DBKToe

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें