![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87965368/photo-87965368.jpg)
पिथौरागढ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जैसे ही केंद्र से अनुमति उन तक पहुंचेगी, नेपाल को सूचित कर दिया जाएगा ।
यहां शनिवार को भारत—नेपाल समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चौहान ने कहा कि दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय और आपसी सहयोग रखने पर सहमति बनी ।
उन्होंने बताया, 'दोनों देशों की टीमों ने इस बात पर अपनी स हमति दी कि सीमा पार करते समय दोनों देशों के नागरिकों को अपना पहचान पत्र दिखाना जरूरी होगा ।'
जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में चारचुम में काली नदी पर मोटर मार्ग तथा ऐलागाड में सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण के मुददे पर भी चर्चा हुई ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Zu9sEy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें