मंगलवार, 16 नवंबर 2021

कांग्रेस ने पर्वतीय गांवों में जन जागरण अभियान शुरू किया

पिथौरागढ़, 16 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड में पिथौरागढ़ जिले की पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्रों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक संयोगिता सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने प्रदेश में 'गांव-गांव जन जागरण' अभियान शुरू किया है।

सिंह ने कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हर मतदाता तक पहुंचेगी। उन्होंने यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद कहा कि एक सप्ताह पहले शुरू किए गए इस अभियान ने अब गति पकड़ ली है।

सिंह ने कहा, ‘‘हम यहां हर गांव में मौजूद, छिपे और चुपचाप बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को ढूंढने और उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तानाशाह शासन को समाप्त करके 2024 में देश को एक लोकतांत्रिक सरकार देने के वास्ते पार्टी को मजबूती देने के लिए आमंत्रित करने के लिए आए हैं।’’

उन्होंने दावा किया 2022 में कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाएगी और उसके बाद 2024 में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटें भी अपने नाम करेगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ngWuDf

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें