देहरादून सोमवार को की उत्सव यात्रा उखीमठ के ओंकारेश्वर मन्दिर में भव्य पूजा-पाठ के साथ सम्पन्न हो गई। उखीमठ में की पंचमुखी उत्सव मूर्ति को परंपरागत पूजा अर्चना के साथ मंदिर के गर्भगृह में रखा गया। भगवान केदार की उत्सव मूर्ति के में विराजमान होने के साथ केदारनाथ की शीतकालीन पूजाएं भी उखीमठ में शुरू हो गई। केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति/ डोली विभिन्न स्थानों से शीतकालीन गद्दीस्थल श्री उखीमठ पहुंची। जहां डोली का भव्य स्वागत हुआ। इसी के साथ पंचकेदार गद्दी स्थल में शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी। बीते 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे। 4.65 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन डोली ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। इस अवसर पर पुजारी बागेश लिंग, रावल भीमाशंकर के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन, तीर्थ पुरोहित स्थानीय पंचगाई प्रतिनिधि मौजूद रहे। द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 22 नवंबर को बंद हो जायेंगे। मद्महेश्वर की उत्सव डोली 25 नवंबर को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। शीतकाल हेतुश्री , गंगोत्री श्री यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हो चुके हैं जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को बंद हो जायेंगे। अभी तक चार लाख पैसठ हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम पहुंच गए हैं। इस वर्ष सितंबर में चार धाम यात्रा शुरू होने के बाद से लेकर अब तक 2.40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए। इससे पहले शुक्रवार को गंगोत्री धाम के कपाट भी बंद कर दिए गए। यमुनोत्री धाम के कपाट शनिवार को ही बंद किए जाएंगे जबकि 20 नवंबर को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही चारधाम यात्रा संपन्न हो जाएगी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ocBKMj
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें