सोमवार, 15 नवंबर 2021

Salman Khurshid: हमलावरों ने पुतला जलाया और फिर की नारेबाजी, गोली मारो 'देशद्रोहियों' को

विनीता कुमार, नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर में सोमवार को उनकी हालिया किताब को लेकर विवाद के बीच तोड़फोड़ की घटना घटी है। हिंदू व हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से किए जाने को लेकर लोगों में नाराजगी है। वहीं, घटना सामने आने के बाद पुलिस व प्रशासन भी सकते में है। घटना सलमान खुर्शीद के नैनीताल जनपद भवाली थाना के तहत प्यूरा-सतखोल गांव में स्थित घर पर घटी है। सोमवार को गांव में उनके आवास पर करीब 20 से 25 की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे और आवास पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। पुतला जलाया और उसे घर में फेंक दिया। इससे घर के बाहर का कुछ सामान और एक दरवाजा जल गया। तोड़फोड़ व पत्थरबाजी में घर के सीसे टूटे हैं। घटना का आरोप हिंदूवादी संगठन पर लगाया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। इसका वीडियो भी अब सामने आ रहा है। खुर्शीद ने पोस्ट किया है वीडियो सलमान खुर्शीद ने स्वयं सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कुछ लोग उनका पुतला जलाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक नारेबाजी का भी आरोप लगाया गया है। वीडियो में एक नारा सुनाई देता है कि 'गोली मारो देशद्रोहियों को'। कुछ लोग 'देश मुल्लाओं का नहीं वीर शिवाजी का है', कहते भी सुनाई दे रहे हैं। इसके अलावा भीड़ को 'जय जय वीर बजरंगी' और 'जय जय श्री राम' का नारा लगाते भी सुना जा सकता है। केयरटेकर के घर में लगी आग नैनीताल सिटी एसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि अभी तक मिल रही सूचना के मुताबिक भवाली थाना क्षेत्र में स्थित घर में हमला हुआ। खिड़की के शीशे तोड़ दिए और घर के दरवाजे में आग लगा दी गई। एसपी ने कहा कि जिस घर में सिर्फ केयरटेकर रहते हैं, वहां हमला हुआ, किसी को चोट नहीं आई है। यह हमला पूर्व केंद्रीय मंत्री की नई किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनलिज्म इन आवर टाइम्स' के लॉन्च के कुछ दिनों बाद हुआ है। इसकी भाजपा और दक्षिणपंथी संगठनों ने काफी आलोचना की है। यह हिंदू धर्म नहीं हो सकता सलमान खुर्शीद ने सोशल मीडिया पर आगजनी की तस्वीरें पोस्ट कर कहा कि क्या मैं अब भी गलत हूं, ये हिंदू धर्म नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि बहस अब अलग मोड में है। शर्म बहुत ही अप्रभावी शब्द हो गया है। इस सबके बावजूद मुझे अभी भी उम्मीद है कि हम एक दिन एक साथ तर्क कर सकते हैं और असहमत होने पर सहमत हो सकते हैं। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने हमले को 'अपमानजनक' बताया। खुर्शीद ने किया है देश को गौरवान्वित शशि थरूर ने कहा कि सलमान खुर्शीद एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को गौरवान्वित किया है। वे हमेशा देश के एक उदारवादी, मध्यमार्गी, समावेशी दृष्टिकोण को लेकर चलने वाले रहे हैं। हमारी राजनीति में असहिष्णुता के बढ़ते स्तर की निंदा सत्ता में बैठे लोगों को करनी चाहिए। आजाद ने कहा था कि हिंदू और हिंदुत्व की तुलना तथ्यात्मक रूप से गलत और अतिशयोक्तिपूर्ण है। 12 नवंबर को वर्धा में पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तर्क दिया कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व अलग हैं। थरूर ने किए सवाल शशि थरूर ने महात्मा गांधी की किताब का हवाला देते हुए सवाल किया कि क्या हिंदू और हिंदुत्व एक ही बात हो सकती है। आप हिंदुत्व शब्द का प्रयोग क्यों करते हैं, हिंदुत्व का उपयोग क्यों नहीं करते। अगर ये एक ही चीज हैं, फिर इसका उपयोग करने में क्या परेशानी है। उन्होंने कहा कि वे स्पष्ट रूप से अलग चीजें हैं। उन्होंन पूछा कि क्या हिंदू धर्म, एक सिख या मुस्लिम की पिटाई के बारे में है? उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हिंसा की वकालत कर सकता है, लेकिन हिंदू धर्म नहीं करता। मुक्तेश्वर से घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर भवाली की जगह मुक्तेश्वर से पुलिस टीम को भेजा गया। मुक्तेश्वर थाना प्रभारी आसिफ खान ने बताया कि इस घटना में कांग्रेस नेता के प्यूड़ा स्थित घर की देख-रेख करने वाले सुंदर राम ने राकेश कपिल व अन्य 20 लोगों के खिलाफ पुलिस में नामजद तहरीर दी है। तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। घटना का आरोपित राकेश कपिल स्थानीय दुकानदार एवं हिंदूवादी संगठनों से जुड़ा बताया जा रहा हैं। मौके पर तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मुक्तेश्वर थाने के प्रभारी सहित आरक्षी सुरेंद्र सिंह, राम गिरि, विपिन शर्मा और होम गार्ड राजेंद्र व धर्मेंद्र को तैनात किया गया हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3wLq0UU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें