रविवार, 21 नवंबर 2021

Arvind Kejriwal: हिंदुओं के लिए रामलला, मुसलमानों के लिए अजमेर शरीफ और सिखों के लिए करतारपुर साहिब के फ्री दर्शन...जानें उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल ने किए क्या चुनावी वादे

देहरादून उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि अगर विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सरकार बनाती है तो राज्य के लोगों को फ्री रामलला के दर्शन कराएंगे। उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसके अलावा कई चुनावी वादे किए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनने पर देवभूमिवासियों को मुफ्त में तीर्थ अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराएंगे। उन्होंने कहा कि वह अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे। वहां से बाहर निकलने पर उनके मन में भाव आया कि मुझे भगवान वह सामर्थ्य दे कि मैं हर किसी को अयोध्या के दर्शन फ्री में करवा सकूं। दिल्ली के तर्ज पर शुरू करेंगे योजना केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाते हैं। 12 स्थानों की लिस्ट है। उसमें अयोध्या को भी शामिल किया गया है। अभी तक 36 हजार से ज्यादा लोगों को फ्री में दर्शन करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर ही यहां भी योजना शुरू की जाएगी। यात्रियों को एसी ट्रेन से ले जाना, लाना, एसी होटल में ठहराया मुसलमानों के लिए अजमेर शरीफ मुसलमानों के लिए अजमेर शरीफ ले जाया जाएगा। सिखों के लिए करतारपुर साहिब का फ्री में दर्शन करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गारंटी देती है कि लोगों का लोक भी सुधारेगी और परलोक भी। टैक्सी-चालकों के लिए ऐलान अरविंद केजरीवाल ने इसके अलावा टैक्सी-चालकों के लिए की ऐलान किया। उन्होंने कहा कि चालकों के लिए फेसलेस आरटीओ सिस्टम बनाया जाएगा। इसके अलावा एक्सीडेंट के सारे इलाज का खर्च सरकार ही उठाएगी। वाहन की फिटनेस फीस को खत्म करेंगे। उन्होंने चालकों के लिए ऑफिसियल पार्किंग बनाने का ऐलान भी किया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3x8CcPx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें