![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87998477/photo-87998477.jpg)
उत्तराखंड उत्तराखंड में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। एहतियात के तौर पर देहरादून जिले के 14 लोग जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं, उन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है। 14 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, इनमें से 6 लोग ऐसे हैं जो दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं। उत्तारखंड में बढ़ते कोविड मामलों के देखते हुए और तेजी से फैल रहे अमीक्रोन वैरिएंट को लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक और प्रवासी दोनों का कोरोना टेस्ट किया जाए। जिले और प्रदेश की सीमा पर कोविड का टेस्ट किया जाए। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो संबंधित शख्स को 14 दिन तक आइसोलेट किया जाए। 14 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया अधिकारियों ने बताया कि देहरादून में 14 लोगों को चिन्हित किया गया है, जो हाल ही में विदेश से लौटे हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। 14 लोगों में छह लोग ऐसे हैं जो दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं। उन्हें खासकर अलर्ट किया गया है। सभी के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरटीपीसीआर की जांच के बाद अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी। वहीं किसी रिपोर्ट पर संदेह होने पर उसे जीनोम सिक्वेंस के लिए सैंपल भेजा जाएगा ताकि अमिक्रोन वैरिएंट का पता लगाता जा सके। पर्यटकों के लिए जरूरी नियम उत्तराखंड में पर्यटकों के 72 घंटे पहले की कोविड रिपोर्ट दिखाने पर यह टेस्ट नहीं किया जाएगा। कोविड के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों को भी वायरल के लक्षण हैं, उन सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से करवाया जाए। FRI में टूरिस्टों के प्रवेश पर रोक इधर देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (FRI) ने शनिवार को परिसर में COVID-19 के 11 सकारात्मक मामलों का पता चलने के बाद पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी। संस्थान के निदेशक अरुण सिंह रावत के अनुसार, "FRI ने अपने परिसर में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में 11 COVID-19 मामलों का पता चलने के बाद पर्यटकों और स्थानीय श्रमिकों के प्रवेश पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Ejbarq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें