गुरुवार, 18 नवंबर 2021

शिकारियों पर निगाह रखने के लिए वन्यजीव क्षेत्रों में सौर शक्ति युक्त कैमरा लगाए गए

पिथौरागढ, 18 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सर्दियों में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उंचाई वाले क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर 40 से ज्यादा सौर शक्ति युक्त स्वचालित कैमरे लगाए गए हैं ।

पिथौरागढ के वन प्रभागीय अधिकारी विनय भार्गव ने बताया, ‘‘ ये कैमरे उन शिकारियों पर निगाह रखेंगे जो कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए उच्च हिमालयी क्षेत्रों से जानवरों के नीचे घाटियों में आते ही सक्रिय हो जाते हैं ।’’

उन्होंने बताया कि ये कैमर जिले की व्यास, चौदास, मिलम, दारमा, चिपलाकोट, चिपका केदार, हांसलिंग ओर नगीनीधुरा घाटियों में लगाए गए हैं ।

वन अधिकारी ने बताया, ‘‘इन सौर शक्ति युक्त उच्च गुणवत्ता वाले कैमरों को स्थापित करने के अलावा, हमने वन विभाग की अपनी टीम को भी शिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिन के समय क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए हैं ।’’

इन क्षेत्रों में काला और भूरा हिमालयी भालू, कस्तूरी मृग, मोनाल पक्षी, तिब्बती भेडिया, लाल लोमडी, आइबैक्स और सुनहरा गिद्ध जैसी बीसियों दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से कई का अस्तित्व खतरे में है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cqDyMc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें