सोमवार, 29 नवंबर 2021

प्रधानमंत्री मोदी चार दिसंबर को देहरादून में करेंगे चुनावी रैली

देहरादून, 29 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही करीब 30,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को समारोह स्थल ‘परेड ग्राउंड’ में तैयारियों का जायजा लेने के बाद संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री 26000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 4000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है और उसकी तैयारी को लेकर जिला स्तर से लेकर, वार्ड स्तर तक बैठकें की जा रही हैं।

धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के संबंध में कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नडडा ने भी समीक्षा बैठक की थी।

मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक भी ‘परेड ग्राउंड’ पहुंचे।

उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। दो माह के भीतर प्रधानमंत्री का उत्तराखंड का यह तीसरा दौरा होगा। सात अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन संयंत्र का उदघाटन करने के बाद, वह पांच नवंबर को आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति सहित कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करने के लिए केदारनाथ आए थे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3I2cZvn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें