शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

उत्तराखंड जाने के लिए अब रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, कोरोना केस कम होते ही सरकार ने खत्म किए प्रतिबंध

देहरादून कोरोना के केसों में गिरावट को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने तमाम प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों को अब स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। ऐसे लोग अब राज्य में बेरोकटोक एंट्री ले सकेंगे। हालांकि बुजुर्गों और संवेदनशील लोगों के लिए अभी भी कुछ गाइडलाइन जारी रखी गई हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि कमजोर और संवेदनशील लोगों की सुरक्षा के लिए अभी भी कुछ प्रतिबंध रखे गए हैं। 65 साल से ज्यादा उम्र, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को जरूरी कामों से ही घर से बाहर जाने की इजाजत होगी। अब सिर्फ स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए मानकों का सख्ती से पालन करना होगा। सार्वजनिक जगहों, ऑफिसों या सफर के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा। छह फुट की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर जुर्माना लगेगा। गुटखा-तंबाकू, पान पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/30EVikQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें