![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87730704/photo-87730704.jpg)
करन खुराना, हरिद्वारउत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी (Wasim Rizvi) के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि वसीम रिजवी ने साधु संतों की मौजूदगी में एक पुस्तक का विमोचन किया और पुस्तक में मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है। दरअसल बीते शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। इसमें महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहनंद, स्वामी दर्शन भारती आदि की मौजूदगी में वसीम रिजवी की ओर से एक पुस्तक का विमोचन किया गया और मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी और सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरिद्वार राकेंद्र कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी वसीम रिजवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(क) और 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना जारी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DoVjXW
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें