मंगलवार, 16 नवंबर 2021

Chamoli News: अलकनंदा नदी की तरफ खाई में गिरी कार, चालक जख्मी

रजनीश कुमार, चमोली गढ़वाल चमोली जिले के नल गांव के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर पड़ी। दरअसल, अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। एसडीआरएफ की टीम ने कार चालक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला। इसके बाद उसे उचित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। दुर्घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही नारायण बगड़ पुलिस चौकी की ओर से एसडीआरएफ को घटना के बारे में बताया गया। एसडीआरएफ की टीम नल गांव की ओर रवाना हो गई। एसडीआरएफ गोचर के उप निरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम ने वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही टीम के जवानों अलकनंदा नदी की तरफ लगभग 100 मीटर गहरी खाई मे उतर कर घायल कार चालक प्रमोद सिंह बिष्ट को बाहर निकाला। उसकी पहचान गांव धनततोली, नारायण बगड़ के आनन्द सिंह के पुत्र के रूप में हुई। उसे मुख्य मार्ग तक पहुंचा कर 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया। रेस्क्यू करने वाली SDRF टीम में उपनिरीक्षक उमराव सिंह के नेतृत्व मे आरक्षी राम सिंह, अरविंद कुमार, मुकेश व आरक्षी हर्ष व चालक सूरज सिंह शामिल थे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3oFZfxE

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें