![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87934336/photo-87934336.jpg)
राज्य के वन बल प्रमुख राजीव भरतारी और मुख्य वन्यजीवन वार्डन जे एस सुहाग समेत 29 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।
पच्चीस नवंबर को जारी किये गये आदेश के अनुसार भरतारी के स्थान पर मुख्य वन सरंक्षक विनोद कुमार की नियुक्ति की गयी है जो उत्तराखंड जैवविविधता बोर्ड की अगुवाई कर रहे थे। अब भरतारी बोर्ड में कुमार की जगह लेंगे।
सुहाग से मुख्य वन्यजीव वार्ड का अतिरिक्त प्रभार ले लिया गया है लेकिन वह प्रतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रहेंगे।
सरकारी आदेशानुसार मुख्य वन संरक्षक (पारिस्थितिकी -पर्यटन) पराग मधुकर धकाते अब सुहाग का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के तथ्यान्वेषी दल ने कार्बेट बाघ संरक्षित्र क्षेत्र के बफर जोन में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कथित कटाई एवं अंवैध निर्माण पर ऐतराज किया था।
एनटीसीए दल ने क्षेत्र सर्वेक्षण के बाद उन अधिकारियों की पहचान करने एवं उन्हें दंडित करने की संस्तुति की थी जिनकी मिलीभगत से संरक्षित क्षेत्र के कालागढ़ एवं मोरघाट्टी वनक्षेत्र में कथित रूप से अवैध निर्माण किया गया। उसने अधिकारियों की भूमिका की सतर्कता जांच की भी सिफारिश की थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3xuhJ8i
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें