रविवार, 14 नवंबर 2021

धामी ने जौलजीबी व्यापार मेले का उदघाटन किया

पिथौरागढ़, 14 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित जौलजीबी के पारंपरिक और ऐतिहासिक व्यापार मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों का उपयोग स्थानीय उत्पादों के प्लेटफार्म के रूप में किया जाना चाहिए।

इस मौके पर धामी ने कहा, ‘‘इन पारंपरिक मेलों का इस्तेमाल हमें अपनी जनजाति महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों के विपणन के प्लेटफार्म और उनकी सांस्कृतिक पहचान को बचाने के लिए करना होगा।’’

धारचूला के उपजिलाधिकारी व मेला अधिकारी ए. के. शुक्ला ने बताया कि यह मेला 24 नवंबर तक चलेगा और 10 दिन के इस आयोजन के दौरान ‘रं’ समुदाय सहित उपरी हिमालयी क्षेत्र में रहने वाली जनजातियों की समृद्ध संस्कृति को दर्शाने के लिए कई कार्यक्रम होंगे।

सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले जनजा ति समुदायों द्वारा निर्मित उनी कपड़े और सामान को बाजार उपलब्ध कराने के लिए जौलीजीबी मेले की शुरुआत बीसवीं शताब्दी के दूसरे दशक में अस्कोट के पाल राजाओं ने की थी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ngeqOy

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें