सोमवार, 29 नवंबर 2021

Uttarakhand News: देवस्थानम उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट, मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री ने कही बड़ी बात

रजनीश कुमार, ऋषिकेश देवस्थानम उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को देवस्थानम बोर्ड से संबंधित अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है। ध्यानी ने चारधाम हक हकूक धारी महापंचायत की ओर से देवस्थानम बोर्ड भंग किये जाने की मांग के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज को रविवार की देर शाम ऋषिकेश में 89 पेज की अंतिम रिपोर्ट सौप दी है। यह रिपोर्ट मनोहर कांत ध्यानी ने मुख्यमंत्री को ऐसे समय पर सौंपी है। जब चारधाम हक हकूक धारी महापंचायत ने अपने आंदोलन को गति दे दी है। मनोहर कांत ध्यानी की ओर से दी गई अंतिम रिपोर्ट के मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हमें यह रिपोर्ट म‍िल गई है। इसका अध्ययन किया जाएगा और एक-दो दिन के अंदर इस मामले पर फैसला ले लेंगे। वहीं इस अवसर पर उपस्थित राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि मनोहर कांत ध्यानी की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा। क्योंकि इस रिपोर्ट में तथ्यात्मक बिंदु प्रस्तुत किए गए हैं। मनोहर कांत ध्यानी ने कहा कि इस रिपोर्ट में सभी के हितों को ध्यान में रखा गया है। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तराखंड राज्य के प्रवक्ता व कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, सांस्कृतिक विभाग के सचिव हरीश सेमवाल भी मौजूद थे ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3D3vbRm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें