मंगलवार, 30 नवंबर 2021

कोविड-19 के नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए उत्तराखंड में दिशानिर्देश जारी

देहरादून, 30 नवंबर (भाषा) विभिन्न देशों में कोविड-19 के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के मामले सामने आने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के चिंता जताए जाने के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने तथा सभी स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों की जांच करवाने के निर्देश दिए ।

स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पाण्डेय ने यहां जारी एक आदेश में अधिकारियों से राज्य की सीमाओं पर जांच कराने को भी कहा गया है ।

प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दिए आदेश में पाण्डेय ने कहा कि केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन रूप से निगरानी व कोविड-19 की जांच की जाए और संक्रमित पाए जाने पर उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए अनिवार्य रूप से सरकारी दून मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजे जाएं ।

इसमें जांच बढ़ाने और जिलों के सभी स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों की भी जांच कराने को कहा गया है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3d7hEhc

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें