शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

ABP Pre Poll Survey : CM बदलने के बावजूद उत्तराखंड में BJP के हाथ आ सकती है सत्ता, जानिए क्या कहता है सर्वे?

देहरादून उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टियों ने अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी, विपक्षी कांग्रेस और इस बार राज्य के विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने जा रही आम आदमी पार्टी भी जोरआजमाइश में लगी हुई है। इस बीच जनता का मूड कैसा है, उत्तराखंड में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किसे कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं या उत्तराखंड में बड़ा चुनावी मुद्दा क्या है? इन सब सवालों के जवाब के लिए एबीपी-सी वोटर ने पंजाब में प्री-पोल ओपिनियन सर्वे किया है। उत्तराखंड में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। 70 सीटों वाली विधानसभा में एबीपी सर्वे के अनुसार कांग्रेस को 30-34 सीट मिलने का अनुमान है। सर्वे में बीजेपी को 36-40 सीट मिलने की बात कही जा रही है। आम आदमी पार्टी के खाते में 0-2 सीट आ सकती है।
पार्टी सीट (70)
कांग्रेस 36-40
बीजेपी 30-34
AAP 0-2
अन्य 0-1
क्या कहता है वोट प्रतिशत? उत्तराखंड में कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिल सकता है, जबकि बीजेपी 41 फीसदी वोट शेयर के साथ सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली के तौर पर उभर सकती है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में 12 फीसदी वोट बटोरती नज़र आ रही है। सर्वे में अन्य पार्टियों और उम्मीदवारों को 11 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है।
पार्टी वोट प्रतिशत
कांग्रेस 36 फीसदी
बीजेपी 41 फीसदी
AAP 12 फीसदी
अन्य 11 फीसदी
उत्तराखंड में सीएम की पसंद कौन ? सीएम का चेहरा उत्तराखंड में काफी मायने रखता है क्योंकि यहां पर कई बार मुख्यमंत्री का चेहरा बदला गया है। सर्वे की मानें तो यहां पर कांग्रेस का चेहरा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश राव को सबसे पसंदीदा माना जा रहा है। मौजूदा सीएम पुष्कर धामी दूसरे नंबर पर हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अनिल बलूनी हैं।
CM का चेहरा पसंद का प्रतिशत
पुष्कर धामी 28%
हरीश रावत 31%
अनिल बलूनी 18%
कर्नल कोठियाल 9%
सतपाल महाराज 2%


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DfL8Fa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें