![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86551846/photo-86551846.jpg)
रजनीश कुमार, रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित प्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम दर्शन के लिए दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और पंजाब आदि राज्यों से पहुंचे यात्रियों को ई-पास नहीं मिला। इसके कारण यात्रियों ने हाईवे पर बैठकर धरना दिया। इसके साथ ही नाराज यात्रियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। सूचना पर पुलिस ने भारी मशक्कत कर यात्रियों को हाइवे से हटाया। बाबा केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए कुछ यात्रियों के पास ई-पास नहीं था। इस पर उन्हें पुलिस ने केदारनाथ जाने से रोक दिया। इससे गुस्साए यात्रियों ने सोनप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर बैठ कर धरना शुरू कर दिया। यात्री केदारनाथ धाम जाने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने भारी मशक्कत कर यात्रियों को समझा-बुझाकर सड़क से हटाया। बीते कुछ दिनों से बाबा केदारनाथ धाम दर्शन के लिए आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन ई-पास की अनिवार्यता होने के कारण एक दिन में मात्र आठ सौ यात्रियों को ही केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाने की अनुमति दी जा रही है। जिन यात्रियों के पास ई-पास नहीं हैं उन्हें केदारनाथ धाम नहीं भेजा जा रहा है। पहले ही पूरे बुक हो चुके हैं ई-पास यात्रियों का कहना था कि ई-पास पहले ही पूरे बुक हो चुके हैं। ई-पास न मिलने की दशा में उनके पास डबल वैक्सीन की रिपोर्ट और कोरोना नेगेटिव की भी रिपोर्ट है। इसके बावजूद भी उन्हें केदारनाथ धाम नहीं भेजा जा रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kIDHzm
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें